फोटो ग्रामीणों के बीच बीज वितरण करते अतिथि सेन्हा. सरकारी योजनाओं को आमजनों तक पहुंचाने तथा लाभ दिलाने की दिशा में सकारात्मक कदम के साथ राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रखंड क्षेत्र के बुटी और अलौदी पंचायत में शनिवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम हुआ. जनता दरबार में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में उपस्थित ग्रामीणों को दी गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व राधा तिर्की, पार्वती देवी, जमील अंसारी,जितेंद्र मुंडा, संग्राम मुर्मू, पंकज कुमार भगत सहित अन्य पदाधिकारियों ने किया. आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मनरेगा मजदूरों व किसानों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया. साथ ही वृद्ध वृद्धाओं के बीच ठंड से बचने के लिए कल्याण विभाग की ओर से कंबल दिया गया. इसके अलावे विभिन्न योजनाओं की जानकारी संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा साझा की गयी. वहीं ग्रामीणों की सुविधा के अनुसार सभी विभाग का अलग अलग स्टॉल लगा कर योजना की जानकारी देते हुए आवेदन प्राप्त किया जा रहा था. जिला परिषद सदस्य राधा तिर्की ने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्र को विकसित बनाने के दिशा में सकारात्मक कदम उठा कर लोगो को जगरूक करने तथा विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

