20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बालू का अवैध खनन रोकना, नशे के अवैध धंधे में लगाम लगाना कड़ी चुनौती

थाना क्षेत्र में बालू का अवैध खनन और परिवहन खुलेआम जारी है

कुड़ू लोहरदगा : थाना क्षेत्र में बालू का अवैध खनन और परिवहन खुलेआम जारी है. शाम ढलते ही प्रखंड के विभिन्न घाटों से बालू की निकासी शुरू होकर देर रात तक चलती है. सिंजो, उमरी, कोलसिमरी, उडुमुडू, बारीडीह, तान, मकरा, दोबा बरटोली, जोंजरो, जिंगी लावागाई जैसे घाटों पर निविदा प्रक्रिया लंबित है, जिससे राज्य सरकार को राजस्व की हानि हो रही है. सलगी, बड़की चांपी, चीरी, कमले, बंदुवा आदि स्थानों पर बहने वाली नदियों से भी अवैध खनन हो रहा है. पिछले 15 दिनों में खनन विभाग और कुड़ू पुलिस ने छापेमारी कर आधा दर्जन बालू लदे ट्रैक्टर जब्त किये हैं. कुड़ू के रास्ते नशे का अवैध कारोबार भी तेजी से फल-फूल रहा है. हिमाचल, हरियाणा, पंजाब से शराब की खेप रांची पहुंचती है, जबकि ओडिशा से गांजा और डोडा पंजाब व बिहार भेजा जाता है. पिछले माह पुलिस ने शराब और गांजा की बड़ी खेप पकड़ी थी. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जुआ और नशे का कारोबार भी बढ़ रहा है. अब देखना यह है कि नए थानेदार अजीत कुमार इन अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने में कितनी सफलता प्राप्त करते हैं. जनता को उम्मीद है कि वे सख्त कार्रवाई कर क्षेत्र में कानून व्यवस्था बहाल करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel