कुड़ू़ उपायुक्त डॉ कुमार ताराचंद की अध्यक्षता में सोमवार को ऑनलाइन माध्यम से पंचायत कर गोइठ कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में सलगी पंचायत की मुखिया सुमित्रा कुमारी ने पंचायत की विभिन्न समस्याओं को विस्तार से रखा. उपायुक्त ने सभी मुद्दों का संज्ञान लेते हुए शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया. मुखिया ने बताया कि सलगी पंचायत में करीब छह वर्ष पूर्व चार करोड़ रुपये की लागत से अस्पताल भवन का निर्माण किया गया था, लेकिन आज तक वहां किसी डॉक्टर या नर्स की नियुक्ति नहीं हुई है. इसके कारण ग्रामीणों को सामान्य बीमारियों के इलाज के लिए भी कुड़ू या लोहरदगा प्रखंड मुख्यालय का रुख करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि रोचो गांव के महुआ टोली में लगभग आठ वर्षों से जलमीनार खराब पड़ा है. कई बार आवेदन देने के बावजूद विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे लोगों को पीने के पानी की भारी किल्लत झेलनी पड़ रही है. इसी तरह पंचायत भवन सलगी से धौरा स्थित वासुदेव उरांव के घर तक करीब तीन किलोमीटर सड़क जर्जर स्थिति में है, जिससे वाहनों का चलना तो दूर, पैदल आवाजाही भी मुश्किल हो गयी है. मुखिया ने ग्राम सलगी सहिया बगीचा से गुड्डू बैठा के घर होते हुए प्रमोद उरांव के घर तक एक किलोमीटर सड़क निर्माण तथा सलगी जोगा टोली से नवाड़ी में लिलकु गंझू के घर तक सड़क बनाने की मांग की. उपायुक्त ने सभी समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया. मौके पर बिरेंद्र भगत, श्रीवास्तव भगत सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

