लोहरदगा़ जिला अधिवक्ता संघ के लिपिक चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की अंतिम सूची चुनाव पदाधिकारी लाल धर्मेंद्र देव द्वारा जारी की गयी. अध्यक्ष पद के लिए दो, उपाध्यक्ष के लिए एक, कोषाध्यक्ष के लिए दो, सचिव के लिए दो, सह सचिव के लिए दो और कार्यकारिणी सदस्य के लिए चार प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था. जांच के बाद उपाध्यक्ष को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया, जबकि कार्यकारिणी के चार सदस्य भी निर्वाचित घोषित किये गये हैं. बाकी पदों के लिए 31 अक्तूबर को मतदान होगा. मतदान जिला अधिवक्ता संघ के सेमिनार हॉल में सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा. इसके बाद दोपहर तीन बजे से मतगणना शुरू होगी और परिणाम की घोषणा उसी दिन की जायेगी. चुनाव पदाधिकारी लाल धर्मेंद्र देव मतदान की पूरी प्रक्रिया की देखरेख करेंगे. चुनाव में मतदान करने वाले सदस्यों को लिपिक संघ द्वारा जारी पहचान पत्र एवं आधार कार्ड लेकर मतदान केंद्र में आना अनिवार्य है. संघ के अध्यक्ष हेमंत कुमार सिन्हा ने कहा कि मतदान की प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न होगी. वहीं, महासचिव दीपक सहदेव ने बताया कि निर्वाचन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं और निष्पक्ष मतदान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

