लोहरदगा़ जिले में धनतेरस के मौके पर घरों में लक्ष्मी का स्वागत और समृद्धि की कामना के साथ लोग खरीदारी में जुटे रहे. इस अवसर पर महिलाओं, पुरुषों, बच्चों और वृद्धों ने आस्था के साथ जमकर खरीदी की. लोहरदगा के मुख्य मार्गों जैसे बरवा टोली, पावर गंज, शास्त्री चौक, महावीर चौक, अग्रसेन पथ, गुदरी बाजार और गांव टोला-मोहल्ला तक बाजार गुलजार रहे. खरीदारी में सोना-चांदी के गहने, टू व्हीलर, थ्री व्हीलर, फोर व्हीलर वाहन, टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, पीतल के बर्तन, फर्नीचर, मिट्टी की लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमाएं, कूकर, स्टील सेट, मोबाइल, बच्चों की साइकिल, दीया, रंगोली, कागज के फूल, झाड़ू, तेल और मिठाइयां शामिल रहीं. लोगों ने सोना-चांदी के आभूषण हो या बिस्किट या फिर ईंटा आर्थिक सुरक्षा के नाम पर भी लोगों ने अच्छी-खासी खरीदारी की़ इस बार खास बात यह रही कि ग्रामीण इलाकों के लोग भी शहर से अधिक उत्साह के साथ खरीदारी में शामिल नजर आयें. पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखा, जिससे बाजार में शांति और व्यवस्थित माहौल बना रहा. अनुमान के अनुसार, जिले में इस बार लगभग 25 से 30 करोड़ रुपये की खरीदारी हुई, जो पिछले वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ने वाली रही. गुलजार रहा बाजार : लोहरदगा जिला में धनतेरस के अवसर पर लोगों ने जमकर खरीदारी की. एक अनुमान के मुताबिक लोहरदगा में लोगों ने चारपहिया वाहन दो करोड़ रुपये, सोना चांदी सात करोड़, स्कूटी-मोटरसाइकिल पांच करोड़, टीवी, फ्रिज, एसी, लैपटॉप समेत अन्य सामान पांच करोड़, बर्तन तीन करोड़, ट्रैक्टर 1 करोड़, टेंपो, ई रिक्शा एक करोड़, दीया, करंज तेल, मिट्टी के खिलौने 10 लाख, झाड़ू पांच लाख, मिठाइयां 10 लाख रुपये समेत अन्य सामान खरीदे. बाजार में कहीं भी मंहगाई की मार नजर नहीं आयी. लोगों ने दिल खोलकर खरीदारी की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

