कुड़ू. थाना क्षेत्र के ब्लाक मोड़ के समीप दो दिन पहले लापरवाही से बोलेरो चलाकर दुकानदार तथा चालक को कुचलने में शामिल बोलेरो चालक पिंटू सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लोहरदगा जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि बोलेरो चालक कुड़ू के हाताटोली निवासी पिंटू सिंह ने बोलेरो से दुकानदार सत्येन्द्र प्रसाद व एक चालक राजेश कुमार को कुचल दिया था. दोनों की इलाज के दौरान मौत हों गयी. मामला दर्ज करने के बाद आरोपी बोलेरो चालक को गिरफ्तार कर लोहरदगा जेल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. धान अधिप्राप्ति केंद्र का लिया जायजा, दिये कई निर्देश किस्को. डीएसओ मनीष कुमार ने किस्को प्रखंड के नवाडीह, किस्को व अन्य धान अधिप्राप्ति केंद्र (लैंप्स) का निरीक्षण किया.उन्होंने किसानों से क्रय किये गये धान को देखा व जानकारी प्राप्त की. उन्होंने लैम्प्स के बाहर नाम लिखने, बैनर पोस्टर लगाने, सीसीटीवी कैमरे लगाने, पानी की व्यवस्था करने एवं बिजली की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने किसानों को सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं को लेकर जागरुक करते हुए अधिप्राप्ति केंद्रों को अपने पोषक क्षेत्र के किसानों से अधिक से अधिक धान लैंप्स के माध्यम से विक्रय करने को लेकर प्रोत्साहित करने का निर्देश लैंप्स संचालकों को दिया.डीएसओ ने कहा कि धान के बिचौलियों से सावधान रहें. अपने लैंप्स में धान की बिक्री करें.वही मौके पर धान अधिप्राप्ति में पारदर्शिता रखने व अन्य दिशानिर्देश भी संचालकों को दिया गया.मौके पर ऑपरेटर सुमित कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

