18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फर्जी कागजात व चोरी के ट्रकों से ढोया जा रहा है बाॅक्साइट

फर्जी कागजात व चोरी के ट्रकों से ढोया जा रहा है बाॅक्साइट

लोहरदगा़ जिले में बाॅक्साइट का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. वन क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध खनन जारी है. विशुनपुर से लोहरदगा के बीच कई स्थानों पर अवैध बाॅक्साइट डंप खुलेआम संचालित हो रहे हैं. कई निजी माइंस संचालक इन अवैध डंपों से बाॅक्साइट खरीद कर अपना कारोबार चला रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि बगैर वैध कागजात के सैकड़ों ट्रक बाॅक्साइट ढो रहे हैं. एक ही नंबर वाले कई ट्रक चलाये जा रहे हैं, जबकि कुछ चोरी के ट्रक भी इसी धंधे में लगे हैं. ट्रकों के सभी कागजात फर्जी : जानकारी के अनुसार, रात के अंधेरे में दो नंबर बाॅक्साइट ऊपर पाट क्षेत्र से लोहरदगा, घाघरा, कंडरा, सेन्हा, ओयना, हेसल और कुजरा तक प्राइवेट माइंस ओनरों के साइडिंग प्वाइंट तक बाॅक्साइट पहुंचाया जाता है. ट्रकों में फर्जी रजिस्ट्रेशन बुक, नकली फॉरेस्ट परमिट और जाली ओनर बुक रखे जाते हैं. हाल ही में 14 अक्तूबर की रात बनारी चेक पोस्ट के पास जेएच-05 डीजे-2761 नंबर की गाड़ी पकड़ी गयी. जांच में पाया गया कि वाहन के कागजात फर्जी थे और चेसिस नंबर भी जाली निकला. वास्तविक मालिक चंद्र भूषण शर्मा है पर फर्जी दस्तावेज रफीक खान के नाम पर : पकड़ी गयी गाड़ी का वास्तविक मालिक चंद्र भूषण शर्मा है, लेकिन इसे रफीक खान उर्फ छोटू मियां, निवासी चपाटोली गुमला (वर्तमान में सेन्हा निवासी) द्वारा फर्जी दस्तावेजों के आधार पर चलाया जा रहा था. इसके पहले भी रफीक खान की कई गाड़ियां अवैध खनन में पकड़ी जा चुकी हैं, लेकिन कारोबार लगातार जारी है. ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में कोई भी ट्रक किसी के भी कागजात स्कैन कर चला रहा है. इसके बावजूद न तो हिंडाल्को प्रबंधन, न वन विभाग और न ही परिवहन विभाग कोई ठोस कार्रवाई कर रहा है. विभागीय चुप्पी अब कई सवाल खड़े कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel