कैरो. कैरो पंचायत समिति सदस्य मधुलिका रानी ने मंगलवार को उपायुक्त डॉ ताराचंद से मिलकर कैरो लैम्प्स के द्वारा धान क्रय कराने की मांग लिखित आवेदन देकर की है. लिखित आवेदन में कहा गया है कि विगत कई वर्षों से कैरो लैम्प्स के द्वारा धान क्रय नहीं किया जा रहा है जिससे किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही साथ कैरो से दूर सढाबे पंचायत के डूमरटोली स्थित लैम्प्स में धान बेचने को किसान मजबूर हैं. उपायुक्त ने पंचायत समिति सदस्य को कहा कि धान क्रय के लिए जरूरी सामान व भवन की व्यवस्था करते हुए जल्द से जल्द प्रारंभ करने का प्रयास किया जा रहा है.मौके पर पूर्व पंचायत समिति सदस्य शरत कुमार विद्यार्थी उपस्थित थे. सड़क दुर्घटना में युवक घायल भंडरा. पझरी स्कूल के पास जमगई गांव निवासी शैलेंद्र उरांव (उम्र 20 वर्ष) अपनी मोटरसाइकिल से अनियंत्रित होकर गिर गया. इस दुर्घटना में शैलेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल शैलेंद्र उरांव को भंडरा थाना के एएसआई संतोष राय के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरा पहुंचाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. इस संबंध में संतोष राय ने बताया कि दुर्घटना ग्रस्त युवक नशा की हालत में था .वह अपने मोटरसाइकिल जेएच01एफभी 6225 से जा रहा था. इसी क्रम में वह अनियंत्रित होकर गिर गया. परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरा पहुंच गए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

