21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसानों से ई-नाम पोर्टल से जुड़ने की अपील की

किसानों से ई-नाम पोर्टल से जुड़ने की अपील की

लोहरदगा़ कृषि उत्पादन बाजार समिति लोहरदगा के तत्वावधान में कृषि प्रशिक्षण एवं व्यापक जागरूकता शिविर का आयोजन सभागार भवन में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कृषि पदाधिकारी कालेन मिंज होरो ने की. मौके पर समिति के निवर्तमान उपाध्यक्ष जितेंद्र महतो, सचिव उत्तम कुमार, लेखा विकास कुमार, दुर्गा कुमार, किसान प्रतिनिधि और व्यापारी वर्ग के सदस्य उपस्थित थे. जितेंद्र महतो ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गयी केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ई-नाम (e-NAM) व्यापार पोर्टल किसानों के लिए बेहद उपयोगी है. इस पोर्टल से जुड़कर किसान अपनी उपज को उचित मूल्य पर बेच सकते हैं. इससे उन्हें बिचौलियों से राहत मिलेगी और देशभर के बड़े खरीदारों से सीधा संपर्क होगा. जिला कृषि पदाधिकारी कालेन मिंज होरो ने कहा कि मोथा चक्रवात से प्रभावित किसानों की फसल क्षति का आकलन किया जा रहा है. किसान पोर्टल पर निबंधन कराकर शीघ्र क्षतिपूर्ति का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि हाल की ओलावृष्टि से हुई फसल क्षति की मुआवजा राशि का भुगतान भी जल्द किया जायेगा. शिविर में किसानों को विभिन्न सरकारी योजनाओं, बीमा लाभ, फसल संरक्षण और विपणन सुविधा की जानकारी दी गयी. ई-नाम पोर्टल से जुड़ने पर किसानों को पारदर्शी मूल्य निर्धारण और व्यापक बाजार की सुविधा मिलेगी. मौके पर नित्यानंद महतो, मुरारी महतो, विवेक कुमार, राजेश मिश्रा, अशोक कुमार प्रजापति, फूल कुमारी उरांव, प्रियंका तिर्की, विमल साहू, निरंजन पांडे, नौशाद अंसारी, सोनी टोप्पो सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel