7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमृत भारत योजना ने बदली तस्वीर, महानगरों की तरह नजर आने लगा है लोहरदगा रेलवे स्टेशन

अमृत भारत योजना ने बदली तस्वीर, महानगरों की तरह नजर आने लगा है लोहरदगा रेलवे स्टेशन

लोहरदगा़ अमृत भारत स्टेशन योजना में लोहरदगा रेलवे स्टेशन की तस्वीर बदल गयी. यहां वो सभी सुविधाएं उपलब्ध हो गयी जो कभी महानगरों के स्टेशनों में हुआ करती थी. लोहरदगा रेलवे स्टेशन काे सौंदर्यीकरण के साथ हाइटेक सुविधाओं से लैश किया गया है. लोहरदगा रेलवे स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस, चोपन एक्सप्रेस, सासाराम एक्सप्रेस, अजमेर शरीफ एक्सप्रेस, रांची टोरी मेमू सहित कई ट्रेनों का परिचालन होता है. रोज हजारों की संख्या में यात्री स्टेशन पहुंचते हैं. वही, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत यात्रियों को बेहतर सुविधा सुनिश्चित कराने को लेकर लोहरदगा रेलवे स्टेशन पर सौंदर्यीकरण किया गया है. लोहरदगा रेलवे स्टेशन को हाइटेक सुविधाओं से लैश किया गया है जहां वाइफाई, लिफ्ट, फस्ट क्लास वेटिंग रूम, प्लेटफार्म डिस्प्ले, वीआइपी लांज, दिव्यांगो को सुविधा, रेलवे स्टेशन तक बेहतरीन सड़क, हाइमास्ट लाइट, प्लेटफार्म में रोशनी की व्यवस्था, रैंप, सीसीटीवी, स्वच्छ वातावरण के साथ-साथ रेलवे स्टेशन के दीवारों पर झारखंडी कला संस्कृति और सोहराय पेंटिंग को प्रदर्शित किया गया है. लोहरदगा रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के साथ-साथ सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. यहां ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से यात्रियों को लगातार जागरूक किया जा रहा है. टिकट के लिए काउंटर में लाइन लगाने की जरूरत नहीं : दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल के द्वारा यात्रियों को भी लगातार जागरूक किया जा रहा है. रेलवे के एसीएम धर्मवीर कुमार और सीसीआइ दिनेश कुमार ने लोहरदगा रेलवे स्टेशन में यात्रियों को बताया कि बगैर टिकट यात्रा न करें. एमएसटी और यूटीएस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इससे टिकट के लिए काउंटर में लाइन लगाने की जरूरत नहीं है. यात्रियों को बताया जा रहा है कि रेलवे आपकी संपत्ति है और आप इसका ध्यान रखें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel