भंडरा़ भंडरा प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को झारखंड राज्य स्थापना दिवस के 25वें वर्ष के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मनरेगा योजना अंतर्गत चयनित बिरसा मुंडा आम बागवानी योजना के 14 लाभुकों को उप विकास आयुक्त (डीडीसी) दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने सम्मानित किया. डीडीसी ने कहा कि झारखंड राज्य अपने गठन के 25 वर्ष पूरे कर रहा है और अब यह युवावस्था की ओर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि इस सम्मान समारोह का उद्देश्य लाभुकों को प्रोत्साहित करते हुए सरकारी योजनाओं से जोड़ना है, ताकि ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति सशक्त हो सके. उन्होंने कहा कि राज्य के सर्वांगीण विकास की नींव गांवों से ही पड़ती है. प्रशासन का लक्ष्य है कि ग्रामीण क्षेत्र में ही रोजगार के अवसर बढ़ाये जायें और पलायन पर अंकुश लगाया जा सके. इस मौके पर बीडीओ प्रतिमा कुमारी, मजहबी खातून, समसुल अंसारी, देवंती देवी, माहिर अंसारी, सविका उरांव, लक्ष्मी उरांव, राजेश उरांव, दिलीप उरांव, लाल रणधीर नाथ शाहदेव, प्रदीप उरांव, मांगा उरांव, झरिया उरांव, बिरिया उरांव और रमेश उरांव को बेहतर कार्यान्वयन के लिए सम्मानित किया गया. सम्मानित होने पर लाभुकों के चेहरों पर खुशी झलक रही थी. कार्यक्रम में तिवारी उरांव, वीणा कुमारी, महिपाल भगत, धर्मदास भगत, सुगंधा कुमारी सहित कई प्रखंड कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

