Advertisement
खम्हार से चूल्हापानी तक विद्युतीकरण कार्य बंद
कुड़ू (लोहरदगा) : प्रखंड के अति पिछड़े चूल्हापानी गांव में विद्युत आपूर्ति बहाल करने के उद्देश्य से बिजली का काम पांच माह पहले शुरू किया गया था. इससे ग्रामीणों को आस जगी थी कि गांव में बिजली बहाल हो जायेगी. खम्हार से चूल्हापानी तक विद्युत तार लगाने का काम लातेहार के ठेकेदार के द्वारा कराया […]
कुड़ू (लोहरदगा) : प्रखंड के अति पिछड़े चूल्हापानी गांव में विद्युत आपूर्ति बहाल करने के उद्देश्य से बिजली का काम पांच माह पहले शुरू किया गया था. इससे ग्रामीणों को आस जगी थी कि गांव में बिजली बहाल हो जायेगी.
खम्हार से चूल्हापानी तक विद्युत तार लगाने का काम लातेहार के ठेकेदार के द्वारा कराया जा रहा था. इसके लिए खम्हार बहेरा माडर के समीप बिजली का पोल गिराया गया व मजदूरों ने गड्ढा खोद दिया. इसी बीच मजदूर काम समाप्त किये बगैर वापस लौट गये. मजदूर काम अधुरा छोड़ क्यों गये, कोई बताने को तैयार नहीं है. दो माह से काम बंद पड़ा है. काम बंद रहने के कारण निर्धारित समय में काम पूरा नहीं हो सकता है. चूल्हापानी के ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत पोल लगाने के लिए मजदूर काफी तेजी से काम कर रहे थे. बीच में सभी मजदूर काम छोड़ कर चले गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement