14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद का जिले में रहा आंशिक असर

लोहरदगा : भाकपा माओवादियों द्वारा आहूत झारखंड बंद का जिला में आंशिक प्रभाव देखा गया. बंद के दौरान बाजार खुले रहे. सरकारी, गैरसरकारी कार्यालय, डाक घर, बैंक में सामान्य रूप से काम होता रहा. लंबी दूरी की वाहन नहीं चले. यात्री ट्रेन का परिचालन सामान्य रूप से हुआ. बंद को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम […]

लोहरदगा : भाकपा माओवादियों द्वारा आहूत झारखंड बंद का जिला में आंशिक प्रभाव देखा गया. बंद के दौरान बाजार खुले रहे. सरकारी, गैरसरकारी कार्यालय, डाक घर, बैंक में सामान्य रूप से काम होता रहा. लंबी दूरी की वाहन नहीं चले. यात्री ट्रेन का परिचालन सामान्य रूप से हुआ. बंद को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती थी. ग्रामीण इलाकों में भी सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त थे. कहीं किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. किस्को प्रतिनिधि से मिली जानकारी अनुसार प्रखंड क्षेत्र में बंद का कोई प्रभाव नहीं देखा गया. बाक्साइट ढ़ोने वाली ट्रकों का परिचालन कम हुआ. दुकान खुले रहे.
बाजारों में आम दिनों की तरह भीड़ भाड़ देखी गयी. सेन्हा प्रखंड में भी बंद का कोई असर नहीं देखा गया. बाजार, दुकान, कार्यालय आम दिनों की खुले रहे. भंडरा में भी बंद बेअसर रहा. वाहनों का परिचालन सामान्य रहा. दुकानें, बाजार, सरकारी कार्यालय खुले रहे. कैरो प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड में बंद को कोई प्रभाव नहीं रहा. बंद को लेकर पुलिस मुस्तैद दिखी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें