10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाहन, पुजार के नेतृत्व में निकली शोभायात्रा

भंडरा- लोहरदगा. प्रकृति पूजा का पर्व सरहुल भंडरा में श्रद्धा, भक्ति तथा उल्लास के वातावरण में मनाया गया. सरहुल समिति द्वारा सरहुल शोभायात्रा निकाला गया. शोभायात्रा अखरा से शुरू होकर मुख्यपथ नवडीहा चौक, थाना रोड होते हुए सरना स्थल तक गया. शोभायात्रा पाहन, पुजार, महतो के नेतृत्व में निकाली गयी. आदिवासी पारंपरिक वेशभूषा में शोभायात्रा […]

भंडरा- लोहरदगा. प्रकृति पूजा का पर्व सरहुल भंडरा में श्रद्धा, भक्ति तथा उल्लास के वातावरण में मनाया गया. सरहुल समिति द्वारा सरहुल शोभायात्रा निकाला गया. शोभायात्रा अखरा से शुरू होकर मुख्यपथ नवडीहा चौक, थाना रोड होते हुए सरना स्थल तक गया.
शोभायात्रा पाहन, पुजार, महतो के नेतृत्व में निकाली गयी. आदिवासी पारंपरिक वेशभूषा में शोभायात्रा में शामिल हुए. शोभायात्रा में मांदर, नगाड़ा, घंट के साथ आदिवासी समुदाय के लोगों ने पारंपरिक नृत्य किया. इस दौरान सरना की झांकी भी निकली गयी. शोभायात्रा में समिति के अध्यक्ष रामचंद्र बघवार, सनी उरांव, इंद्र उरांव, सामिल उरांव, एतवा उरांव, बंशी उरांव, संदीप उरांव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
सुरक्षा के थे व्यापक इंतजाम
सरहुल के अवसर पर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये थे. विभिन्न चौक चौराहों में पुलिस की तैनाती थी. शोभायात्रा के गुजरने के समय पावरगंज चौक में भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा वाहनों के प्रवेश पर रोक था. शोभायात्रा को ले विभिन्न सामाजिक संगठनों ने गुड़, चना एवं पानी की व्यवस्था विभिन्न चौक चौराहों में की गयी थी. सामाजिक संगठनों ने शोभायात्रा में शामिल लोगों को पानी, गुड़ एवं चना देकर स्वागत किया.
गाजे-बाजे के साथ मनाया गया सरहुल
तीन सिमानी पड़हा केंद्र में सरहुल पर्व धूमधाम से मनाया गया. मौके पर गांवों से आदिवासी परंपरा के अनुसार गाजे बाजे के साथ खोड़हा के रूप में शामिल हुए. मौके पर पहान, पुजार द्वारा पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया. मौके पर कहा गया कि प्रकृति पूजा आदिकाल से हो रहा है. मौके पर सघनु भगत, फुलदेव भगत, देवनाथ उरांव,मनेश्वर उरांव, पार्वती उरांव, बसंती भगत, घुरामल उरांव, सुखदेव उरांव व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें