Advertisement
थीम सांग सीडी का विमोचन
लोहरदगा : शहीद अजय मेमोरियल कप वॉलीबॉल चैंपियनशिप लीग मैच का आयोजन 23 से 28 अप्रैल तक ललित नारायण स्टेडियम में किया गया है. प्रतियोगिता का फाइनल मैच 30 अप्रैल को खेला जायेगा. वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जिले की 72 टीम भाग ले रही है. शुक्रवार को पावरगंज चौक में वॉलीबॉल खेलो बंदूक छोड़ो सीडी लांच […]
लोहरदगा : शहीद अजय मेमोरियल कप वॉलीबॉल चैंपियनशिप लीग मैच का आयोजन 23 से 28 अप्रैल तक ललित नारायण स्टेडियम में किया गया है. प्रतियोगिता का फाइनल मैच 30 अप्रैल को खेला जायेगा. वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जिले की 72 टीम भाग ले रही है.
शुक्रवार को पावरगंज चौक में वॉलीबॉल खेलो बंदूक छोड़ो सीडी लांच किया गया. मौके पर विधायक सुखदेव भगत, डीसी भुवनेश प्रताप सिंह व एसपी कार्तिक एस ने प्रचार वाहन को रवाना किया गया. इसके पूर्व वॉलीबॉल खेलो बंदूक छोड़ों से संबंधित सीडी दिखायी गयी.
मौके पर विधायक सुखदेव भगत ने कहा कि समाज से भटके युवाओं को मुख्यधारा में लौटाने में सार्थक पहल एसपी कार्तिक एस ने किया है़ वह सराहनीय कार्य है. उन्होंने कहा कि पुलिस आम लोगों की सुविधा एवं रक्षा के लिए काम करती है. पुलिस उग्रवादियों को पकड़ने का ही नहीं, वरन उन्हें पुनर्वास नीति से जोड़ने का काम भी करती है. डीसी भुवनेश प्रताप सिह ने कहा कि अच्छा सोच लोगों की भावना को बदल सकता है. इसका सार्थक प्रयास एसपी कार्तिक एस द्वारा किया गया, जो प्रशंसनीय है. एसपी कार्तिक एस ने समाज के भटके युवाओं का आह्वान किया कि वे खेल के माध्यम से अपना कैरियर बनायें.
गलत गतिविधि में शामिल होने वाले युवाओं को कभी चैन की रोटी नहीं मिलती. प्रचार वाहन विभिन्न थाना क्षेत्रों में जायेगी और खेल से जुड़ने के लिए युवाओं को प्रेरित करेगा. मौके पर एएसपी विवेक ओझा, एसडीपीओ अनुज उरांव, इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह, थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद साहू, खंतर हरिजन, जयप्रकाश, भूषण कुमार, नयन पटेल, आलोक साहू,राजीव रंजन, रितेश कुमार, सीताराम, ए रशीद खान व जाहिद अहमद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement