लोहरदगा़ : नवयुवक सरना समिति मैना बगीचा एवं आयोजन समिति के सदस्यों की बैठक विधायक आवास में हुई़ इसमें अमर शहीद वीर बुधु भगत जयंती समारोह एवं जतरा की तैयारी पर चर्चा की गयी़
मौके पर सुखदेव भगत ने कहा कि 17 फरवरी को मैना बगीचा में वीर बुधु भगत की जयंती मनायी जायेगी़ इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन द्वारा विकास से संबंधित स्टॉल लगाये जायेंगे़ नृत्य मंडली भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगीं, जिन्हे आयोजन समिति की ओर से प्रतीक चिह्न के रूप में झंडा दिया जायेगा़
इस अवसर पर मनोज सोन तिर्की, गोविंद उरांव, रविंद्र उरांव, शनिचरवा उरांव, रति भगत, महादेव पाहन, मंगलेश्वर उरांव, राजू उरांव, पंकज उरांव, सुनील उरांव, अजीत उरांव, विनोद उरांव, अजय उरांव, जयराम उरांव, सुभाष उरांव, पिंटू उरांव, विनय उरांव, बासु उरांव, शंकर उरांव, मंजू उरांव, कविता उरांव, सुनिता उरांव, फुलेश्वरी व अनिता सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.