Advertisement
मॉडल मिसाइल प्रदर्शित किया गया
लोहरदगा : आरडी साहू प्राथमिक शिशु विद्यालय के प्रांगण में मुख्य अतिथि हिंडालको के वरीय प्रबंधक अजय कुमार पांडेय द्वारा मॉडल मिसाइल अग्नि-2 का परीक्षण गणतंत्र दिवस के मौके पर किया गया. विद्यालय द्वारा झांकी हिंदुस्तान के तहत जय किसान, जय विज्ञान व जय नारी जन की झांकी निकाल कर बगड़ू रोड से होकर गांव […]
लोहरदगा : आरडी साहू प्राथमिक शिशु विद्यालय के प्रांगण में मुख्य अतिथि हिंडालको के वरीय प्रबंधक अजय कुमार पांडेय द्वारा मॉडल मिसाइल अग्नि-2 का परीक्षण गणतंत्र दिवस के मौके पर किया गया. विद्यालय द्वारा झांकी हिंदुस्तान के तहत जय किसान, जय विज्ञान व जय नारी जन की झांकी निकाल कर बगड़ू रोड से होकर गांव में प्रभातफेरी निकाल ग्रामीणों को झांकी के पहलुओं की जानकारी दी गयी. मुख्य अतिथि द्वारा बाल कलाकारों को पुरस्कृत किया गया.
पुरस्कृत होनेवालों में कांती कुमारी, अरुण राम, बरुण राम, विक्रम रुही, अनिमा आदेयम, संजू, अल्पना, उमेश, खुशी, सुषमा, वर्षा आदि हैं. धन्यवाद ज्ञापन सुबोध साहू ने किया. मौके पर वीणा साहू, संतोष, संगीता, कलावती आशा, सोनामनी, रश्मी,भाष्कर दास गुप्ता, गुणा राम, बालकिशोर साहू, अंगत साहू, नेजाम अंसारी, मुखिया रामकिशोर लोहरा, विपुल राम, बली साहू आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement