Advertisement
शारीरिक शोषण करने का आरोपी गिरफ्तार
भंडरा(लोहरदगा) : शादी का प्रलोभन देकर चार साल से यौन शोषण करने तथा इसी क्रम में प्रेमिका का बच्चा होने के मामले पर महिला थाना में मामला दर्ज किया गया. इस मामले पर आरोपी भौंरो निवासी सुमन उरांव को पुलिस गिरफ्तार कर लोहरदगा ले गयी. भौंरो गांव निवासी लेसु उरांव की 20 वर्षीय बेटी ने […]
भंडरा(लोहरदगा) : शादी का प्रलोभन देकर चार साल से यौन शोषण करने तथा इसी क्रम में प्रेमिका का बच्चा होने के मामले पर महिला थाना में मामला दर्ज किया गया. इस मामले पर आरोपी भौंरो निवासी सुमन उरांव को पुलिस गिरफ्तार कर लोहरदगा ले गयी.
भौंरो गांव निवासी लेसु उरांव की 20 वर्षीय बेटी ने महिला थाना में मामला दर्ज कराया है. इस संबंध में एक सप्ताह पूर्व भौंरो गांव के मुखिया कुलदीप उरांव की अध्यक्षता में पंचायत की गयी थी, जिसमें आरोपी द्वारा कुछ समय की मोहलत की मांग की गयी थी. इसी बीच प्रेमिका की नवजात शिशु का बुधवार की सुबह मृत्यु हो गयी. बच्ची की मृत्यु के बाद आरोपी युवक अपने प्रेमिका से संबंध से इंकार करने लगा, तब युवती मामले को लेकर पुलिस के समक्ष पहुंच कर इंसाफ की गुहार लगायी.
पीड़िता ने बताया कि सुमन उरांव व मेरे बीच चार वर्षों से शारीरिक संबंध था. सुमन हमेशा शादी करने की बात करता था. एक वर्ष पूर्व जब उसकी शादी हो रही थी, तब मैं उसके घर पहुंच कर शादी का विरोध की थी. उस समय सुमन मुझे चुप रहने तथा बाद में शादी करने की बात कहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement