14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वज्रपात से मृत के आश्रितों को सहायता राशि मिली

लोहरदगा : वज्रपात से मृत आश्रितों को सहायता राशि का चेक उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने वितरण किया. उपायुक्त ने जिले के 15 आश्रितों के बीच चेक वितरण किया. जिसमें सेन्हा प्रखंड के सुमन कुमारी के आश्रित बुधराम उरांव को चार लाख रुपये, रेहाना नाज उर्फ आमना के आश्रित सखावत अंसारी को चार लाख रुपये, लोहरदगा […]

लोहरदगा : वज्रपात से मृत आश्रितों को सहायता राशि का चेक उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने वितरण किया. उपायुक्त ने जिले के 15 आश्रितों के बीच चेक वितरण किया.
जिसमें सेन्हा प्रखंड के सुमन कुमारी के आश्रित बुधराम उरांव को चार लाख रुपये, रेहाना नाज उर्फ आमना के आश्रित सखावत अंसारी को चार लाख रुपये, लोहरदगा प्रखंड के बिरसा मुंडा के आश्रित मनी मुंडा को चार लाख रुपये, रानी कुमारी के आश्रित अर्जुन भगत को चार लाख रुपये, रंजीत उरांव के आश्रित सुमेल उरांव को चार लाख रुपये, किस्को प्रखंड की सुशीला देवी के आश्रित नवल प्रसाद साहू को चार लाख रुपये, दिनेश महतो के आश्रित यशोदा देवी को एक लाख रुपये,
तनवीर खलीफा के आश्रित खलिल खलीफा अशर्फी को चार लाख रुपये, कुडू प्रखंड की रेखा कुमारी के आश्रित दिनेश यादव को चार लाख रुपये, भंडरा प्रखंड की आरती कुमारी के आश्रित एतवा उरांव को चार लाख रुपये, शनि उरांव के आश्रित गंदु उराइंन को चार लाख रुपये, तौफिक अंसारी के आश्रित हसमुदीन अंसारी को चार लाख रुपये, महादेव उरांव के आश्रित गंगा उरांव को चार लाख रुपये, कैरो प्रखंड के महताब अंसारी के आश्रित रुस्तम अंसारी को एक लाख रुपये तथा बसंती उरांव के आश्रित गोपाल उरांव को चार लाख रुपये सहायता राशि का चेक उपायुक्त ने दिया. मौके पर अपर समाहर्ता रंजीत कुमार सिन्हा, जिला नाजिर सुनिल सिन्हा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें