– केंद्रीय पर्यवेक्षक मुरलीधर शर्मा ने कहा
– केंद्रीय पर्यवेक्षक ने विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया
– वृद्धा पेंशनधारियों के पासबुक की भी जांच की
कैरो-लोहरदगा : केंद्रीय पर्यवेक्षक मुरलीधर शर्मा ने कैरो प्रखंड के गजनी पंचायत के विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने इंदिरा आवास, सिंचाई कूप एवं प्रधानमंत्री सड़क योजना का निरीक्षण किया. साथ ही वृद्धा पेंशनधारियों के पासबुक की भी जांच की. जांच के क्रम में पासबुक अप-टू-डेट नहीं होने के कारण असंतोष जताया.
साथ ही बीडीओ विजय केरकेट्टा को बैंक में पासबुक अपलोड कराने का निर्देश दिया. श्री शर्मा ने गजनी ग्राम में संचालित विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया. कागजात नहीं होने पर सभी विभागों के कर्मियों को दस्तावेज साथ लेकर चलने का निर्देश दिया. कहा कि अनुमान में जवाब न दें.
साथ ही कई सिंचाई कूपों का निरीक्षण किया. मौके पर मौजूद बीडीओ को कहा कि 60 वर्ष से अधिक के बीपीएल त्रधारी सदस्यों का वृद्धा पेंशन आवेदन जिला भेजें तथा 40 वर्ष से ऊपर की विधवाओं का भी आवेदन जिला कार्यालय में भेजें. पर्यवेक्षक श्री शर्मा ने बीडीओ से जानकारी मांगी की गजनी पंचायत में कितना इंदिरा आवास निर्माण कार्य चल रहा है.
कितना बीपीएल परिवार है तथा कितने जॉब कार्डधारी हैं. उन्होंने कहा कि गांव में कोई भी सरकारी योजना लेने के पूर्व उसका प्रचार-प्रसार आवश्यक रूप से करें. उन्होंने बीडीओ विजय केरकेट्टा को निर्देश दिया कि इंदिरा आवास के लाभुकों को शौचालय अवश्य दें तथा उसका निर्माण करायें. उन्होंने मनरेगा को कंप्यूटरीकृत करने का भी निर्देश दिया.
पर्यवेक्षक श्री शर्मा ने राष्ट्रीय ग्राम जीवन मिशन के तहत एनआरएलएम तथा आइडब्ल्यूएमपी जैसी योजनाओं को जल्द शुरू कराने का निर्देश भी दिया. मौके पर सुनील चंद्र कुंवर, मुखिया सूरजमनी भगत, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मो. आलम, मुकेश, कुश तिवारी, प्रमोद, जगन्नाथ, प्रदीप, एजू उरांव आदि मौजूद थे.