कुड़ू़ दिल्ली के स्वर्ण जयंती पार्क, रोहिणी सेक्टर-10 में आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय आर्य विरांगना सम्मेलन में लोहरदगा जिले के कुड़ू प्रखंड के अति पिछड़े क्षेत्र सलगी पंचायत में संचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, सलगी के 62 छात्र-छात्राएं (47 बहनें और 15 भाई) शामिल होंगे. यह पूरे झारखंड के लिए गौरव की बात है. सम्मेलन का शुभारंभ 31 अक्तूबर को दोपहर एक बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे, विशिष्ट अतिथि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता तथा राज्यपाल होंगे. जबकि समापन तीन नवंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों होगा. इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में विश्व के 40 देशों से चुने गये 1500 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोहर साहू के नेतृत्व में 62 बच्चों का दल मंगलवार को हटिया रेलवे स्टेशन से रवाना हुआ और बुधवार दोपहर दिल्ली पहुंच गया. आर्य समाज द्वारा बस उपलब्ध करायी गयी, जिसके माध्यम से सभी बच्चे रोहिणी सेक्टर-10 स्थित सम्मेलन स्थल पहुंच गये. प्रधानाचार्य मनोहर साहू ने बताया कि लगभग 20 दिन पहले अंतरराष्ट्रीय आर्य समाज की ओर से सूचना दी गयी थी कि विद्यालय के 62 बच्चों का चयन सम्मेलन के लिए हुआ है. चयन के बाद बच्चों के फोटो और आधार कार्ड भेजे गये, जिनके आधार पर सभी का पहचान पत्र बनाया गया. प्रधानाचार्य ने बताया कि बच्चों में उत्साह का माहौल है. प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति जैसे शीर्ष हस्तियों की उपस्थिति में सम्मेलन में भाग लेना बच्चों, विद्यालय, कुड़ू प्रखंड और लोहरदगा जिले के लिए सम्मान की बात है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

