Advertisement
स्नानागार व पेयजलापूर्ति केंद्र का उदघाटन
लोहरदगा : व्यवहार न्यायालय परिसर में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से निर्मित शौचालय सह स्नानागार व स्वच्छ शीतल पेय जलापूर्ति केंद्र का उदघाटन प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश विष्णु कांत सहाय ने किया. कहा कि न्यायालय परिसर में बड़ी संख्या में लोग आते हैं, जिन्हें पीने की पानी के लिए भटकना पड़ता है. अब परिसर में […]
लोहरदगा : व्यवहार न्यायालय परिसर में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से निर्मित शौचालय सह स्नानागार व स्वच्छ शीतल पेय जलापूर्ति केंद्र का उदघाटन प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश विष्णु कांत सहाय ने किया. कहा कि न्यायालय परिसर में बड़ी संख्या में लोग आते हैं, जिन्हें पीने की पानी के लिए भटकना पड़ता है.
अब परिसर में स्वच्छ एवं शीतल पेयजल की व्यवस्था हो चुकी है. निति रुप से इसका लाभ लोग उठायेंगे. उन्होंने कहा कि यहां शौचालय की भी व्यवस्था की गयी है, ताकि दूर दराज गांवों से आनेवाले लोगों को परेशानी न होने पाये.
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता विपिन बिहारी सिन्हा, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रंजीत कुमार, रजिस्ट्रार शंकर कुमार महाराज, सहायक अभियंता भिखराम उरांव, न्यायिक पदाधिकारी, अधिवक्ता डॉ प्रमोद पुजारी, मनोज प्रसाद, अजय मित्तल, लाल दीपक, देवाशीष कार, राकेश अखौरी, प्रमोद प्रसाद, शंभु शर्मा, अजय कुमार, प्रवीण कुमार, रविंद्र ठाकुर, नितीश कुमार, राजेश सिंह, अनूप कुमार, कुमार संदीप आदि मौजूद थे. इस शौचालय सह स्नानागार एवं स्वच्छ शीतल पेयजलापूर्ति का निर्माण 11 लाख रुपये की लागत से किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement