कुंवर सिंह जयंती व गं्रैड पेरैंटस डे का आयोजनृफोटो- एलडीजीए- 13 स्वागत गान गाते विद्यार्थी. लोहरदगा. ग्रेटर त्रिवेणी टायनी टास्क में कुंवर सिंह की जयंती व एवं ग्रैंड पैरेंट्स डे का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के अध्यक्ष प्रवीण सिंह थे. कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. कहा कि बाबू कुंवर सिंह के महान योगदान को स्मरण कराने के लिए प्रतिवर्ष उनकी जयंती के दिन ही ग्रैंड पैरेंटस डे का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने अभिभावकों से विद्यालय में आने और बच्चों का मनोबल बढ़ाने की भी अपील की. विद्यालय की प्राचार्या ने भी कुंवर सिंह के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सबों क ो देश के प्रति समर्पण का भाव रखना चाहिए. मौके पर 2014-15 के टॉपर बच्चों को प्रमाण पत्र दिया गया. जिनमें ए खलखो, अनिरुद्ध सिंंह, अमन टोप्पो, हर्ष ठाकुर, पीहू मित्तल, शाही रौनिया, शिवांश कुमार, गुलाब, प्रतीक, संध्या लकड़ा, लावन्या, हरितंभ्रा, अमरत्य, पलक, आदित्य राज सिंह, ज्ञानेंद्र, निधि शर्मा, अपराजिता, सृष्टि कुमारी आदि शामिल हैं. कार्यक्रम में प्रिति, रंजना, नंदिनी, सना, मानसी, आरची, निधि, निकिता, रघुवीर, पलक, प्रियंका, पूजा, सोनाली आदि मौजूद थे.
बच्चों का मनोबल बढ़ायें
कुंवर सिंह जयंती व गं्रैड पेरैंटस डे का आयोजनृफोटो- एलडीजीए- 13 स्वागत गान गाते विद्यार्थी. लोहरदगा. ग्रेटर त्रिवेणी टायनी टास्क में कुंवर सिंह की जयंती व एवं ग्रैंड पैरेंट्स डे का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के अध्यक्ष प्रवीण सिंह थे. कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. कहा कि बाबू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement