19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बायोमीट्रिक पद्धति से हाजिरी आज से

कैरो/लोहरदगा : कैरो प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में गुरुवार से बायोमीट्रिक प्रणाली लागू होगी. इसके तहत प्रखंड-अंचल के कर्मी, पदाधिकारी समय पर अपनी उपस्थिति बायोमीट्रिक पद्धति से करेंगे. इसकी जानकारी देते अंचल अधिकारी ब्रजलता ने बताया कि इंटरनेट की सुविधा नहीं होने से बायोमीट्रिक प्रणाली व्यवस्था में दिक्कत आती थी, जिसे अब बेहतर कर दिया […]

कैरो/लोहरदगा : कैरो प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में गुरुवार से बायोमीट्रिक प्रणाली लागू होगी. इसके तहत प्रखंड-अंचल के कर्मी, पदाधिकारी समय पर अपनी उपस्थिति बायोमीट्रिक पद्धति से करेंगे. इसकी जानकारी देते अंचल अधिकारी ब्रजलता ने बताया कि इंटरनेट की सुविधा नहीं होने से बायोमीट्रिक प्रणाली व्यवस्था में दिक्कत आती थी, जिसे अब बेहतर कर दिया गया है.

साड़ी, लुंगी धोती का वितरण : कैरो/लोहरदगा. कैरो प्रखंड क्षेत्र के सढ़ाबे पंचायत के जन वितरण प्रणाली के दुकान में साड़ी, लुंगी, धोती का वितरण किया गया. जिसमें लखन उरांव जन वितरण प्रणाली के दुकानदार ने 97, मेघनाथ उरांव ने 57, पोखरा महिला मंडल खरता ने 84, देवी महिला मंडल टाटी ने 60 कार्डधारियों के बीच धोती, साड़ी एवं लुंगी का वितरण किया गया. मौके पर प्रमुख विजय कुमार एक्का, लखन उरांव, लौदा उरांव, मंटू तिवारी, किशोर साहू, जलन सिंह, मेघनाथ उरांव, मुन्ना देवी, रीता देवी, चंद्रनाथ, मोहन महली आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें