लोहरदगा : झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ द्वारा राज्य स्तरीय 15 सूत्री एवं जिला स्तरीय छह सूत्री मांगों को लेकर आक्रोशपूर्ण जुलूस निकाला गया. जुलूस सदर प्रखंड से निकल कर समाहरणालय परिसर पहुंच कर आम सभा में तब्दील हो गया. जुलूस में जिले के विभिन्न विभागों के अराजपत्रित कर्मचारी शामिल थे.
जिला सचिव महेश कुमार सिंह ने मांगों का विस्तार से वर्णन करते हुए कहा कि कर्मचारियों की एकजुटता से ही समस्याओं का निदान संभव होगा. उन्होंने कर्मचारियों को एकजुट होकर अपनी मांगों के लिए प्रदर्शन करने की बात कही. कर्मचारी महासंघ अपने विभिन्न मांगों के समर्थन में जुलूस निकाले.
कर्मचारियों की मांगों में निर्वाचन भत्ता का भुगतान, एसीपी, एमएसीपी, चतुर्थवर्गीय कर्मियों को प्रोन्नति, 2500 रुपये एकमुश्त भत्ता, पैनल से बचे कर्मियों की बहाली, दैनिक वेतन भोगी के पारिश्रमिक बढ़ाना, पंकज कुमार लाल को निलंबन से मुक्ति, बायोमीट्रिक हस्ताक्षर समाप्ति, कैंटिन एवं दो पहिया वाहन शेड, कर्मचारियों के बकाये वेतन का भुगतान, चंद्रनाथ साहू एवं अवध किशोर प्रसाद को न्याय, आउट सोर्सिग समाप्त कर कर्मचारियों को ठेकेदारी प्रथा से मुक्ति, जनसेवकों का समायोजन की मांग शामिल है.
महासंघ द्वारा परिवहन भत्ता, शिक्षण भत्ता, पद सोपान के अनुरूप प्रोन्नति एवं एसीपी, एमएसीपी का लाभ, शोषण संबंधी संकल्प की समाप्ति, सहायकों का ग्रेड पे बढ़ाना, 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता वेतन में जोड़ना, मानदेय, ठेका, अनुबंध,संविदा, प्रोत्साहन भत्ता पर बहाल कर्मियों का नियमितीकरण, दैनिक वेतनभोगी का न्यूनतम वेतनमान 15 हजार रुपये, पीएचइडी के 49 छूटे पद को गजट में जोड़ना, तमाम चतुर्थवर्गीय एवं तृतीय वर्ग को आयकर से मुक्ति की भी मांग की गयी.
प्रदर्शन के पश्चात कर्मचारी महासंघ का सात सदस्यीय शिष्टमंडल उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री से मिल कर मांगों की पूर्ति के लिए वार्ता एवं मांगों से संबंधित मांग पत्र सौंपा गया. उपायुक्त ने सकारात्मक पहल की बात कही. प्रतिनिधि मंडल द्वारा सहियाओं की मांगों पर सिविल सजर्न से वार्ता की गयी. मौके पर राजेश कुमार सिंह, मो जफर आलम, देवेंद्र लाल दास, सुदेना लाल, राम प्रसाद राम, प्रदीप कुमार तिवारी, अवध किशोर प्रसाद, विश्वनाथ भगत, उषा खाखा, सुनिता भगत, मरीयम टोपनो, नवरत्न शर्मा, कुलदीप उरांव, हरिमोहन सिंह, अलाउदीन, विरेंद्र कुमार, अनिल उरांव, भगवान प्रसाद सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे.