Advertisement
समाज के गौरव हैं मोदी व रघुवर
लोहरदगा : छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज द्वारा आयोजित नौवां तेली महाअधिवेशन तेली धर्मशाला परिसर में मनाया गया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रो शिवदयाल साहू ने की. इस अवसर पर अतिथियों ने स्व तिलेश्वर साहू एवं छेदी लाल आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया. अतिथियो का स्वागत करते हुए […]
लोहरदगा : छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज द्वारा आयोजित नौवां तेली महाअधिवेशन तेली धर्मशाला परिसर में मनाया गया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रो शिवदयाल साहू ने की. इस अवसर पर अतिथियों ने स्व तिलेश्वर साहू एवं छेदी लाल आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया.
अतिथियो का स्वागत करते हुए प्रो शिवदयाल साहू ने समाज की मजबूती पर चर्चा की और पिछले कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए भविष्य के कार्यक्रमों की रुपरेखा परप्रकाश डाला. कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास समाज के ही हैं और वे लोग हमारे समाज के गौरव हैं.
समाज को सशक्त बनाने के लिए गांव, पंचायत एवं प्रखंड समिति का पुनर्गठन किया जायेगा. संगठन में वैसे सक्रिय सदस्यों को रखा जायेगा जो किसी भी राजनीतिक दल के पदाधिकारी न हों. समाज के बुद्धिजीवियों का एक समिति गठित किया जाये. धर्मशाला न्यास समिति का गठन कर निबंधित कराया जाये. इसमें मुख्य संरक्षक शिवदयाल साहू, संरक्षक डॉ टी साहू, अध्यक्ष नंद किशोर साहू होंगे. आठ मार्च 2015 को स्व तिलेश्वर साहू की पुण्य तिथि तेली धर्मशाला परिसर में मनायी जायेगी. 13 सितंबर 2015 को तेली कार्यकर्ता सम्म्ेालन आयोजन किया जायेगा. होली के बाद सदस्यता अभियान चलाया जायेगा.
मुख्य अतिथि साबी देवी ने कहा कि लोहरदगा जिला तेली समाज ने स्व तिलेश्वर साहू को जो मान सम्मान दिया है, उसके प्रति मैं आभार प्रकट करती हूं और लोहरदगा जिला के लिए मैं तन मन धन से तत्पर रहूंगी. आज तेली समाज के संगठन के बल पर पूरे झारखंड में लोहरदगा जिला का नाम हो रहा है. विधायक कमल किशोर भगत ने कहा कि समाज के सही विकास के लिये शुद्ध रुप से समाज का होना चाहिए. राजनीतिक हस्तक्षेप समाज के लिए घातक है.
मैं अपने कार्यकाल में इस समाज के लिए बहुत काम किया हूं. राज्यसभा सांसद परिमल नाथवानी के कोष से 15 लाख रुपये धर्मशाला के उपरी तल्ला निर्माण के लिए दिया जायेगा. नगर पर्षद अध्यक्ष पावन एक्का ने कहा कि तेली समाज लोहरदगा में एक अलग पहचान बना रहा है. उन्होंने कहा कि इस परिसर का नाम तिलेश्वर कॉलोनी एवं पथ का तिलेश्वर पथ रखने की घोषणा करता हूं. समाज के उपाध्यक्ष डॉ टी साहू ने समाज की एक जुटता पर बल दिया एवं समाज के उत्थान के लिए संगठन को मजबूत बनाने की बात कही. मंच का संचालन कैलाश साहू ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement