भंडरा/लोहरदगा. अकाशी पंचायत की मुखिया से इंडियन टाइगर संगठन चलाने के लिए लेवी मांगने के मामले में कैरो थाना क्षेत्र अंतर्गत चरीमा गांव निवासी सबुज अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. सबुज अंसारी ने स्वीकार किया कि बंडा गांव निवासी महादेव उरांव ने मेरे सामने अकाशी पंचायत की मुखिया से एक लाख रुपये लेवी की मांग की थी.
दो अन्य व्यक्ति के साथ अकाशी पंचायत की मुखिया के घर 14 नवंबर को रात में गये थे. इस मामले पर भंडरा थाना में कांड संख्या 74 के अंतर्गत धारा 385,387,506,34 आइपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है.