14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

13 नयी योजनाएं स्वीकृत, लंबित कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश

13 नयी योजनाएं स्वीकृत, लंबित कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश

लोहरदगा़ उपायुक्त डॉ ताराचंद की अध्यक्षता में जिला योजना अंतर्गत अनाबद्ध निधि एवं अवार्ड मनी से संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में वर्ष 2022-23, 2023-24, 2024-25 और 2025-26 के अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित एजेंसियों को लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये. बैठक में अनाबद्ध निधि से 13 नयी योजनाओं को भी स्वीकृति दी गयी. इन योजनाओं में डीप बोरिंग, पुलिया निर्माण, सामुदायिक भवन, चेक डैम, होमी जे भाभा संस्थान भवन, पक्की नाली, पीसीसी पथ, पेयजल योजना, विद्यालय में अतिरिक्त कक्ष निर्माण एवं वाटर टैंक निर्माण जैसी परियोजनाएं शामिल हैं. स्वीकृत योजनाओं का प्राक्कलन शीघ्र जमा करें : उपायुक्त ने अवार्ड मनी योजनाओं की भी समीक्षा करते हुए डेयरी उत्पादन यूनिट, मिलेट प्रोडक्शन यूनिट में उत्पादन कार्य प्रारंभ कराने और दीदी कैफे निर्माण को शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया. साथ ही पूर्व स्वीकृत योजनाओं का प्राक्कलन शीघ्र जमा करने को कहा. बैठक में आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, जिला योजना पदाधिकारी संजीव सिंह, जिला पंचायत राज पदाधिकारी अंजना दास, जिला शिक्षा अधीक्षक अभिजीत कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी रमेश उरांव, जिला उद्यान पदाधिकारी सौरभ लोहानी समेत विभिन्न कार्यकारी एजेंसियों के अभियंता और पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel