Advertisement
मुखिया को नहीं बुलाने पर रोष
किस्को-लोहरदगा : किस्को प्रखंड मुखिया संघ की बैठक किस्को थाना के बगल में स्थित परहेपाट पंचायत भवन के सभा कक्ष में हुई़ अध्यक्षता मुखिया संघ की अध्यक्ष सुखमनी लकड़ा ने की. उन्होंने कहा कि पीएमजीएसवाइ योजना में मुखियाओं को भागीदारी नहीं दिये जाने पर विकास कार्य बाधित हो रहा है. सभी मुखिया ने विभाग के […]
किस्को-लोहरदगा : किस्को प्रखंड मुखिया संघ की बैठक किस्को थाना के बगल में स्थित परहेपाट पंचायत भवन के सभा कक्ष में हुई़ अध्यक्षता मुखिया संघ की अध्यक्ष सुखमनी लकड़ा ने की. उन्होंने कहा कि पीएमजीएसवाइ योजना में मुखियाओं को भागीदारी नहीं दिये जाने पर विकास कार्य बाधित हो रहा है.
सभी मुखिया ने विभाग के रवैये पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सरकार एक तरफ पंचायत के विकास को लेकर कृतसंकल्प है और दूसरी तरफ विभागीय अधिकारियों के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना में मुखियाओं की भागीदारी सुनिश्चित नहीं किये जाने से गरीब परिवार को समय पर आवास उपलब्ध नहीं हो पा रहा है.
पंचायत क्षेत्र के विकास के लिए राशि सही समय पर नहीं दिये जाने से काफी कठिनाई हो रही है. मुखिया ने कहा कि14वें वित्त आयोग के तहत कनीय अभियंता द्वारा ससमय प्राक्कलन नहीं बनाये जाने से विकास कार्यों को गति देने में और भी मुश्किलें बढ़ गयी है. वहीं बेटहठ पंचायत की मुखिया लक्ष्मी उरांव ने बताया कि पिछले छह माह से नये पंचायत सचिव के आने से जानकारी के आभाव में एक भी विकास कार्य नहीं हो पा रहा है.
खरकी पंचायत, नवाडीह पंचायत और पाखर पंचायत के मुखिया ने बताया कि कनीय अभियंता की लापरवाही के कारण 14वें वित्त आयोग सहित सभी प्रकार के विकास कार्यों में काफी परेशानी हो रही है. मुखिया ने बताया कि कनीय अभियंता को कई बार योजनाओं का प्राक्कलन बनाने के लिए कहा
जाता है लेकिक्वे इसमें कोई
दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं यही कारण है कि समय से विकास कार्य को पूर्ण नहीं कर पाते हैं.बैठक में मुखिया संघ ने कृषि विभाग द्वारा कोई भी कार्यक्रम की जानकारी कभी नहीं दिये जाने पर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि कृषि विभाग प्रखंड क्षेत्र में काफी मनमानी कर रहा है. कृषि विभाग द्वारा किसानों के बीच दिये जाने वाले सामग्री सहित कोई भी कार्यक्रम में मुखियाओं की भागीदारी सुनिश्चित नहीं करने सहित अन्य बातों को लेकर उपायुक्त से मिल कर इसकी शिकायत करने की बात कही़ मौके पर सभी मुखिया मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement