लातेहार. सदर प्रखंड के जालिम स्वास्थ्य उप केंद्र (आयुष्मान आरोग्य मंदिर) में प्रसव के बाद एक महिला की मौत का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार सिंजो गांव निवासी पिंकी देवी को शुक्रवार की सुबह 8:45 बजे स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था और 9:25 बजे उसका प्रसव कराया गया. प्रसव के बाद महिला की तबीयत बिगड़ गयी. एएनएम किरण देवी ने तत्काल ममता वाहन और 108 एंबुलेंस को फोन किया. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला की मृत्यु हो गयी. लेकिन बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है. घटना की जानकारी मिलते ही सांसद के स्वास्थ्य प्रतिनिधि डॉ चंदन कुमार सिंह जालिम केंद्र पहुंचे और मौके पर मामले की जांच की. उन्होंने कहा कि यह मौत स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का परिणाम प्रतीत होता है. प्रारंभिक जानकारी में एएनएम ने शुगर बढ़ने को मौत का कारण बताया है. जबकि डॉ सिंह ने अत्यधिक रक्तस्राव की आशंका जतायी. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र में न तो डॉक्टर की निगरानी है, न ही कोई विशेषज्ञ तैनात हैं. उन्होंने सभी जिम्मेदार स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्रवाई और मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. भाजपा का लातेहार विधानसभा सम्मेलन 14 को
लातेहार. भाजपा का लातेहार विधानसभा सम्मेलन आगामी 14 अक्तूबर को जिला मुख्यालय में आयोजित किया गया है. यह जानकारी भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. श्री सिंह ने लातेहार विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

