14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लीपापोती नहीं चलेगी, गुणवत्ताहीन निर्माण कराने वालों पर होगी कार्रवाई

लीपापोती नहीं चलेगी, गुणवत्ताहीन निर्माण कराने वालों पर होगी कार्रवाई

चंदवा़ उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता शनिवार को प्रशासनिक टीम के साथ चंदवा पहुंचे. प्रखंड में विभिन्न शैक्षणिक संस्थान, आंगनबाड़ी केंद्र, आयुष्मान आरोग्य केंद्र तथा डीएमएफडी फंड से संचालित विकास कार्यो का औचक निरीक्षण किया. सबसे पहले वे सासंग गांव पहुंचे. यहां प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक मंजू देवी के घर का गृह प्रवेश कराया. इसके बाद वे बोदा पंचायत के लुकूइयां आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे. यहां 16 अक्तूबर तक चलने वाले पोषण माह कार्यक्रम का जायजा लिया. आंगनबाड़ी में नामांकित बच्चों की संख्या व उपस्थिति जानी. दिशा-निर्देश भी दिये. इस दौरान डीसी के अलावे डीडीसी सैयद रियाज अहमद, एसडीओ अजय कुमार, अपर समाहर्ता रामा रविदास, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम कुमार साहू, डीआरडीओ निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, सीओ सुमित झा, बीडीओ चंदन प्रसाद ने यहां एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण किया. लोगों को भी जागरूक किया. भोजन की खराब स्थिति देख वार्डन को लगायी फटकार : अधिकारियों की टीम पीएम श्री कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पहुंची. यहां भोजन, विद्यालय में साफ-सफाई, स्वच्छता व शैक्षणिक व्यवस्था देखी. निरीक्षण के दौरान बच्चियों को दी जाने वाले भोजन की गुणवत्ता देख वे बिफर पड़े. मौके पर ही विभागीय अधिकारी को फटकार लगायी. बच्चियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करनेवाले को नहीं बख्शने की बात कही. वार्डन को भी जमकर फटकार लगायी. निर्माण कार्य की निम्न गुणवत्ता देख भड़के डीसी : निरीक्षण के दौरान प्रशासन की टीम स्थानीय खेल स्टेडियम के सामने डीएमएफटी मद से जिला परिषद की पहल पर हो रहे चहारदीवारी निर्माण, जर्जर भवन की मरम्मत व सुंदरीकरण कार्य देख उपायुक्त भड़क गये. उन्होंने विभागीय अधिकारी व कर्मियों को जमकर फटकार लगायी. स्पष्ट कहा कि लीपापोती कार्य कर सरकारी राशि निकालने की कोशिश नहीं करें. वर्ना कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्य कर रहे संवेदकों को ब्लैकलिस्टेड करने की बात कही. प्लस टू हाइ स्कूल में 30 अक्तूबर तक नामांकित बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने व अन्य व्यवस्था सुदृढ़ करने का निर्देश दिया. इसके पूर्व उन्होंने औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र व डीएमएफटी मद से जिम खाना भवन के मरम्मत कार्य का भी निरीक्षण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel