चंदवा. बकरीद को लेकर सोमवार की शाम स्थानीय थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता अंचलाधिकारी जयशंकर पाठक ने की. संचालन पुलिस निरीक्षक रंधीर कुमार कर रहे थे. बीडीओ चंदन प्रसाद ने कहा कि पर्व के दौरान सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करें. स्पष्ट कहा कि पर्व के दौरान अफवाह नहीं फैलायें. सोशल मीडिया का प्रयोग संभल कर करे. पुनि श्री कुमार ने कहा कि सभी प्रमुख मस्जिद व ईदगाह के समीप सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल की तैनाती की बात रहेगी. स्पष्ट कहा कि गोवंशीय पशु की कुर्बानी पर पूरी तरह प्रतिबंध है. कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. बैठक के दौरान बकरीद के विशेष नमाज के समय को लेकर भी चर्चा की गयी. प्रशासन के साथ समन्वय बनाने, संदिग्ध गतिविधि पर नजर बनाये रखने, कानून व्यवस्था को हाथों में नहीं लेने संबंधी बात कही गयी. प्रबुद्धजनों ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि यहां शांति व्यवस्था की जो मिसाल है, वह आगे की कायम रहेगी. मौके पर बेतर ओपी प्रभारी किशोर मुंडा, रामयश पाठक, पूर्व उपप्रमुख हाजी फिरोज अहमद, असगर खान, प्रमोद साहू, मनोज चौधरी, मो अब्दाल, इंदुभूषण पाठक, बिनोद कुमार गुड़ु, इंद्रजीत साह, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष मनोज चौधरी, जागे उरांव, रामबृक्ष प्रजापति, एसआई राकेश महतो समेत कई प्रबुद्धजन मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है