बारियातू़ अंचलाधिकारी कोकिला कुमारी ने गुरुवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान खौरा नदी के समीप से अवैध तरीके से बालू उठाव कर परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टर को जब्त किया है. इस संबंध में सीओ ने बताया कि भ्रमण के दौरान खौरा नदी से बालू लादकर दो ट्रैक्टर गड़गोमा मार्ग से गिद्दी मोड़ की ओर जा रहे थे. संदेह होने पर दोनों वाहनों को रोका गया. चालकों से बालू से संबंधित चालान और कागजात की मांग की गयी, परंतु उन्होंने किसी प्रकार का कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया. अवैध तस्करी की पुष्टि के बाद दोनों ट्रैक्टरों को जब्त कर आवश्यक कार्रवाई के लिए स्थानीय थाना को सौंप दिया गया है. इधर, ग्रामीणों ने बताया कि इन दिनों क्षेत्र में बालू माफियाओं की चांदी हो गयी है. ट्रैक्टर के माध्यम से खौरा नदी से अवैध रूप से बड़े पैमाने पर बालू का उत्खनन कर कारोबार किया जा रहा है. इससे सरकार को राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है. साथ ही नदी को भी नुकसान हो रहा है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मामले पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. सीओ के इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप है. यूरिया खाकर किया आत्महत्या का प्रयास, रेफर बालूमाथ़ बारियातू थाना क्षेत्र के टोंटी-हेसला गांव में पुत्र के साथ किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद पिता ने यूरिया (खाद) खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. घटना गुरुवार की है. जानकारी के अनुसार सीताराम साव (56 वर्ष) पिता स्व. हरिपाल साव का अपने पुत्र के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद पिता ने गुस्से में आकर यूरिया खा कर आत्महत्या करने का प्रयास किया. घटना के बाद परिजनों ने तत्काल उन्हें इलाज के लिए बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. यहां उनका प्राथमिक उपचार डॉ सुरेंद्र कुमार ने किया. उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

