11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्लीटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल की दो छात्रा सिक्किम ट्रेकिंग कैंप के लिए रवाना

ग्लीटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल की दो छात्रा सिक्किम ट्रेकिंग कैंप के लिए रवाना

चंदवा़ स्थानीय ग्लीटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत दो छात्राओं का चयन सिक्किम ट्रेकिंग कैंप के लिए हुआ है. शनिवार को विद्यालय में दोनों छात्राओं को सम्मानित कर कैंप के लिए रवाना किया गया. चयनित छात्राओं में कक्षा दसवीं की वृष्टी रानी टोप्पो व सोनम प्रिया शामिल है. उक्त दोनों का चयन 3-झारखंड गर्ल्स बटालियन एनसीसी, रांची द्वारा आयोजित 11 दिनी सिक्किम ट्रेकिंग कैंप के लिए किया गया है. यह कैंप नौ से 19 नवंबर तक आयोजित होगा. शनिवार को विद्यालय के प्राचार्य हिमांशु सिंह ने कहा कि यह विद्यालय के लिए गौरव का क्षण है. दोनों छात्राओं का गर्मजोशी से स्वागत कर सम्मानित किया. शिविर के लिए रवाना कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करतेहुए शुभकामना दी. विद्यालय की निदेशिका कादंबरी सिंह ने बताया कि यहां दो साल से छात्राओं के लिए एनसीसी (नेशनल कैडेट कोर) की सुविधा दी जा रही है. विद्यालय की दर्जनों छात्राएं एनसीसी से जुड़ी हैं. एनसीसी युवाओं में अनुशासन, आत्मविश्वास, राष्ट्रभक्ति व नेतृत्व क्षमता विकसित करने वाला महत्वपूर्ण संगठन है, यह छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास में सहायक है. कहा कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम स्कूल में जारी रहेंगे. दो छात्राओं के चयन से विद्यालय परिवार व क्षेत्र में हर्ष का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel