बारियातू. थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गये. पहली घटना सुबह नचना ग्राम स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर के समीप चतरा-रांची मुख्य सड़क पर हुई. एक हाइवा (जेएच02बीएस-4155) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया. हाइवा बालूमाथ से चतरा की ओर जा रहा था. अचानक एक जानवर सड़क पर आ गया. इससे अनियंत्रित होकर वाहन का संतुलन बिगड़ गया और पेड़ से जा टकराया. घटना के बाद चालक वाहन में ही फंस गया. सूचना के बाद पुलिस व ग्रामीणों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला गया. बालूमाथ सीएचसी भेज दिया गया. दूसरी घटना शाहदेव ब्रदर्स पेट्रोल पंप के समीप हुई. एक बाइक सवार सड़क पर गड्ढे के कारण असंतुलित होकर सड़क किनारे बने नाली के स्लैब से जा टकराया. उसकी पहचान अजीत कुमार दांगी पिता सुरेंद्र दांगी (चतरा) के रूप में की गई. पुलिस ने उसे बालूमाथ सीएचसी पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

