13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेतला नेशनल पार्क में जंगली जानवरों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी

बेतला नेशनल पार्क में जंगली जानवरों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी

बेतला़ इस वर्ष भारी बारिश और तीन महीने की नो-इंट्री व्यवस्था का असर बेतला नेशनल पार्क में स्पष्ट रूप से देखने को मिल रहा है. शांत वातावरण और हरियाली के बीच जंगली जानवरों की संख्या में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि हुई है. वन विभाग के अनुसार, पिछले वर्ष की तुलना में इस बार करीब 1000 से अधिक जंगली जानवरों की संख्या बढ़ी है. अब जंगल के हर हिस्से में हिरण, बाइसन (गौर), बंदर, लंगूर, हायना, जंगली सूअर और अन्य छोटे-बड़े वन्यजीव स्वतंत्र रूप से घूमते देखे जा रहे हैं. पेट्रोलिंग के दौरान कई जानवर अपने नन्हे बच्चों के साथ नजर आये हैं, जो वन्यजीवों की बढ़ती संख्या का संकेत है. जंगल के रास्तों पर अक्सर झुंड के झुंड जानवरों को अठखेलियां करते देखा जा रहा है. वन विभाग की पहल पर ग्रास प्लॉट से खरपतवार हटाकर जानवरों के लिए पौष्टिक चारा उपलब्ध कराया गया है. वहीं, अवांछित घासों को साफ कर दिया गया है, ताकि वन्यजीवों को कोई नुकसान न हो. वर्तमान में जंगल में हाथियों के कई झुंड और आधा दर्जन से अधिक तेंदुए देखे गये हैं. रंग-बिरंगे पक्षियों की चहचहाट, तितलियों की उड़ान और भौरों की गुनगुनाहट से पूरा इलाका जीवंत हो उठा है. वन विभाग का मानना है कि नो-इंट्री अवधि के दौरान शांति और अनुकूल मौसम से वन्यजीवों का प्राकृतिक आवास सुरक्षित हुआ है. रेंजर उमेश कुमार दुबे ने कहा कि बेतला नेशनल पार्क इन दिनों वन्यजीवों से भरा पड़ा है. उन्होंने पर्यटकों से अपील की कि जंगल में घूमते समय शोरगुल न करें, ताकि जंगली जानवर बेझिझक खुले में विचरण कर सकें और उनकी प्राकृतिक जीवनशैली बनी रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel