महुआडांड़. थाना क्षेत्र के दुरूप पंचायत के मौनाडीह गांव के समीप नेतरहाट-महुआडांड सीमा क्षेत्र पर एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गयी. जिसमें ट्रैक्टर चालक रोशन बृजिया पुरानडीह गांव निवासी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. इलाज के लिए रांची जाने के क्रम में गुमला जिला के डुमरी थाना क्षेत्र के रास्ते में उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

