लातेहार ़ जिला समाहरणालय परिसर से उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 एवं विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के तहत जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जागरूकता रथ के माध्यम से आमजनों को तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी जायेगी तथा तंबाकू छोड़ने और स्वस्थ जीवन अपनाने के लिए प्रेरित किया जायेगा. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि लातेहार जिले को तंबाकू मुक्त बनाना हमारा संकल्प है. उन्होंने बताया कि तंबाकू एक ऐसा नशा है जो धीरे-धीरे व्यक्ति के शरीर को अंदर से कमजोर कर देता है इसका सेवन सिगरेट, बीड़ी, गुटखा, खैनी आदि रूपों में किया जाता है. तंबाकू में मौजूद निकोटिन नामक रसायन शरीर के लिए अत्यंत हानिकारक होता है, जो कैंसर, हृदय रोग, श्वसन तंत्र संबंधी समस्या तथा दांतों की खराबी जैसी गंभीर बीमारियों का कारण बनता है. इसी कारण सार्वजनिक स्थलों पर तंबाकू सेवन पर रोक लगायी गयी है. उन्होंने कहा कि विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाने का उद्देश्य समाज में मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को समझाना और इससे संबंधित भ्रांतियों को दूर करना है. स्वस्थ शरीर के साथ स्वस्थ मन भी उतना ही आवश्यक है. तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 जिले में नौ दिसंबर 2025 तक संचालित किया जायेगा. जिसके अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रमों, रैली, निबंध प्रतियोगिता, कार्यशाला एवं संवाद सत्रों का आयोजन किया गया. मौके पर उप विकास आयुक्त सैयद रियाज अहमद, सिविल सर्जन डॉ राजमोहन खलखो, एसीएमओ डाॅ शोभना टोप्पो, डीपीएम निर्मल दास समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

