बरवाडीह. पलामू किला मेला देखकर लौट रहे तीन युवक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये. यह हादसा कुटमु-बेतला मुख्य मार्ग पर अखरा के समीप हुआ, जहां दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गयी. घायलों में केचकी ग्राम के अनंत विश्वकर्मा और सत्यवान सिंह तथा मंगरा ग्राम के छोटू कुमार सिंह शामिल हैं. स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस की मदद से तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरवाडीह पहुंचाया, जहां डॉ निशांत कुमार एवं स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने प्राथमिक उपचार किया. तीनों की स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सक ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए डालटनगंज एमएमसीएच रेफर कर दिया. चिकित्सकों के अनुसार तीनों युवक शराब के नशे में थे, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई. स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों बाइकों की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे टक्कर जोरदार हुई. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गयी है. गौरतलब है कि छठ पूजा के दूसरे दिन पलामू किला परिसर में दो दिवसीय मेला का आयोजन किया जाता है, जिसमें लातेहार, पलामू, गुमला सहित आसपास के जिलों से काफी संख्या में लोग शामिल होते हैं. पुलिस ने स्कूली बच्चों के बीच नशीले पदार्थों से होने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी दी
बालूमाथ़ पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने स्थानीय राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय में गुरुवार को नशीले पदार्थों से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जागरूकता अभियान चलाया. पुअनि विकास कुमार ने स्कूल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को नारकोटिक्स एक्ट के बारे में विस्तार से बताया. साथ ही उन्होंने गांजा, अफीम, हेरोइन, कोकीन के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी दी. इन चीजों से हर हाल में बचने की सलाह दी. कहा कि मादक पदार्थों के जद में आने से खुद के जीवन के साथ-साथ पूरे परिवार की बर्बादी हो जाती है. इससे जुड़े कानून की व धारा की जानकारी भी विस्तार से दी. कहा कि मादक पदार्थों के सेवन की शुरुआत दोस्ती-यारी से प्रेरित होकर आसानी से होती है, पर एक बार इसके आदी होने पर इन चीजों से निकलना बेहद मुश्किल हो जाता है. इससे परिवार के टूटने के साथ-साथ आर्थिक नुकसान की भरपाई भी होती है. मौके पर कई छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

