प्रतिनिधि, लातेहार. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-75 पर डुड़गी गांव के पास शुक्रवार को हुई सड़क दुर्घटना में मनरेगा सोशल ऑडिट टीम के तीन सदस्य घायल हो गये. घायलों में रघुनाथ परहिया (मुर्गीडीह, बरवाडीह), कलारा टूटी (केड़, छिपादोहर) और दिनेश उरांव (तुलबुल, लातेहार) शामिल हैं. दुर्घटना में रघुनाथ परहिया और कलारा टूटी का एक-एक पैर टूट गया, जबकि दिनेश उरांव को हल्की चोटें आयी हैं. कैसे हुआ हादसा जानकारी के अनुसार, तीनों सदस्य एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर तुलबुल गांव में मनरेगा योजनाओं का निरीक्षण कर परसही पंचायत सचिवालय लौट रहे थे. इसी दौरान डुड़गी गांव के समीप मोड़ पर जैसे ही वे मुड़े, मनिका की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे बोलेरो ने सामने से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों सड़क पर गिर पड़े और मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गये. दो गंभीर घायल, रांची रिम्स रेफर स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तीनों को तुरंत सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रघुनाथ परहिया और कलारा टूटी को बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स रेफर कर दिया गया. हादसे के बाद पुलिस ने बोलेरो और मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है. मामले की जांच जारी है.े
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

