गारू. प्रखंड कार्यालय के सभागार मे बीडीओ अभय कुमार की अध्यक्षता में बीएलबीसी की बैठक हुई. इसमें बीडीओ ने कहा कि बैंकिंग योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक पहुंचने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सरकार बैंक के माध्यम से कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है, लेकिन जानकारी के अभाव में ग्रामीण इसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं. इसके लिए उन्होंने ग्रामीणों को जागरूक करने की आवश्यकता बतायी. बैठक में आधार सीडिंग, इकेवाइसी, केसीसी, सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना और मंईयां सम्मान योजना जैसे विषयों पर चर्चा की. इस दौरान अन्य विभागों के प्रतिनिधियों ने बैंक से जुड़ी समस्याओं को रखा और उनके समाधान पर विशेष रूप से चर्चा की. अधिकारियों ने इन योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए बैंक अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया. मौके पर एलडीएम, एसबीआइ के शाखा प्रबंधक राजबीर भगत समेत विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. सीआरपी ने 40 से अधिक दिव्यांग व बुजुर्गों के बीच कंबल का वितरण किया
बरवाडीह. संकुल साधन सेवी (सीआरपी) शशिकांत मंडल ने शुक्रवार को परियोजना बालिका उच्च विद्यालय परिसर में अपने मानदेय से बचायी गयी राशि से कई लोगों को सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने 40 से अधिक दिव्यांग व बुजुर्गों के बीच कंबल का वितरण किया. मौके पर सभी अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर जिप सदस्य संतोषी शेखर ने कहा कि शशिकांत मंडल ने अपनी सेवा भावना से समाज में मिसाल पेश की है. उन्होंने यह साबित किया है कि समाजसेवा के लिए धन नहीं, बल्कि सकारात्मक सोच की आवश्यकता होती है. बीडीओ रेशमा रेखा मिंज ने भी शशिकांत मंडल के इस प्रयास की सराहना करते हुए दूसरे लोगों को भी इससे सिख लेकर समाजसेवा की भावना जागृत करने की जरूरत बतायी. मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनीता खालखो, शबीर खान, अशफाक अहमद मुन्ना, शिव कुमार राम, अनिल सिंह, रंजीत कुमार राजू, राज कुमार सिंह, कामेश्वर सिंह, सचदेव सिंह व अशोक कुमार सिंह समेत कई शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

