फोटो: 23 चांद 2 : जांच करती पुलिस. प्रतिनिधि चंदवा. प्राचीन मां उग्रतारा नगर मंदिर के पुजारी मयंक मिश्रा के टुढ़ामू (चंदवा) स्थित आवास में शनिवार की मध्यरात्रि अज्ञात चोरों ने भीषण चोरी को अंजाम दिया है. इस घटना में लगभग 40 लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवरात, 45 हजार रुपये नकद व कई जरूरी कागजात समेत अन्य सामान की चोरी की गयी है. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. सूचना के बाद चंदवा पुलिस रात में ही घटनास्थल पहुंची. चोरों की तलाश के लिए छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है. घटना के संबंध में पुजारी मयंक मिश्रा ने लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगायी है. उन्होंने बताया कि भोजन के बाद परिवार के सभी सदस्य अपने-अपने कमरों में सो गये थे. घर में चार दिसंबर को वैवाहिक कार्यक्रम होना है. इसलिए उनकी बहन भी मायके आई हुई थी. रात करीब पौने दो बजे उनका भांजा जोर-जोर से रोने लगा. बहन ने दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा बाहर से बंद था. शोर सुनकर मयंक मिश्रा की नींद खुली. बाहर निकलने पर पता चला कि परिवार के सभी कमरों की कुंडी बाहर से लगी हुई थी. जब वे अपने कमरे में वापस पहुंचे, तो देखा कि सारा सामान अस्त-व्यस्त था. अलमीरा खुली पड़ी थी और उसमें रखे सभी जेवरात, 45 हजार रुपये नकद व महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब थे. इसके बाद उन्होंने तुरंत डायल-100 पर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. आशंका जताई है कि चोर छत के रास्ते घर में घुसे और परिवार को बेहोश करने के लिए बेहोशी की दवा छिड़ककर वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस जांच में जुटी पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है. आसपास के संदिग्ध गतिविधि और तकनीकी जांच के आधार पर चोरों का सुराग तलाशा जा रहा है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

