बारियातू. भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित कडरका नदी के समीप जतराटांड़ परिसर में मनायी गयी. इससे पूर्व बाबा साहेब आंबेडकर समिति की पहल पर उच्च विद्यालय के समीप से गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गयी. मेन रोड होते यह शोभा यात्रा समारोह स्थल तक पहुंची. इसमें बड़ी संख्या में युवक-युवती, महिलाएं व बच्चे भी मौजूद थे. लोग जय भीम, जय बिरसा, बाबा साहब अमर रहें, भीम जयंती आयी है नयी रोशनी लायी है, जैसे नारे लगा रहे थे. समारोह स्थल स्थित डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर अतिथि जिपस रमेश राम व अंचलाधिकारी नंद कुमार राम, डॉ सुरेंद्र कुमार, डॉ रविंद्र राम, रिगन कुमार, शिक्षक अजय कुमार बैठा, अशोक कुमार, चमन भुइयां, उमेश यादव, ऋषिकेष मेहता, प्रसिद्ध राम, रामनाथ सिंह भोग्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रजमोहन राम, मुखिया प्रमोद उरांव, बलराम कुमार समेत अन्य लोगों ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. अंचलाधिकारी श्री राम ने कहा कि बाबा साहब का जीवन संघर्षमय रहा है. समाज निर्माण में उनका अतुलनीय योगदान को याद कराया. कहा कि हर किसी को बाबा साहब द्वारा लिखित पुस्तकों को पढ़ना चाहिए. शिक्षा, संघर्ष व संगठन ही आंबेडकरवाद की मूल भावना है. अंधविश्वास व सामाजिक कुरीतियों से छुटकारा पाने का एकमात्र मार्ग ज्ञान है. जिपस श्री राम ने कहा कि बाबा साहब एक क्रांतिकारी सोच के प्रतीक थे. उन्होंने कलम से वह लड़ाई लड़ी, जो तलवारों से भी नहीं जीत पायी. छात्रा अनामिका कुमारी, रामनाथ सिंह भोग्ता, डॉ सुरेंद्र, शिक्षक अजय बैठा, अशोक राम, रिगन कुमार, सकेंदर राम समेत अन्य लोगों ने भी उनके सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष कैलाश राम, सचिव अजय कुमार राम, पूरन राम, दुलारचंद पासवान, सकेंदर राम, अरुण राम, संजय दास, सुनील राम, बिरेंद्र राम, राजेश राम समेत अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है