17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पेंशनधारी वृद्धा को पता ही नहीं, उसके पेंशन की राशि ले रहा कोई और

पेंशनधारी वृद्धा को पता ही नहीं, उसके पेंशन की राशि ले रहा कोई और

चंदवा़ प्रखंड में इन दिनों वृद्धजन, विधवा और अन्य पेंशनधारियों की पेंशन पर डाका डाला जा रहा है. यह कार्य इतनी आसानी से किया जा रहा है कि पेंशनधारियों को इसकी जानकारी भी नहीं मिल पा रही है. उनका पैसा कहां चला जा रहा है, इसकी भनक भी उन्हें नहीं लग पा रही है. फिनो बैंक के माध्यम से निकासी में काफी गड़बड़ी के मामले सामने आ रहे हैं. इसका सबसे अधिक असर वृद्धजनों व गरीबों पर पड़ रहा है. प्रभात खबर की पड़ताल में यह तथ्य सामने आया कि कई वृद्धों के खातों से उनकी जानकारी के बगैर ही राशि निकाल ली जा रही है. ताजा मामला अलौदिया पंचायत के सरलाही गांव निवासी सोमरी देवी पति लाला तुरी से जुड़ा है. सोमरी देवी ने बताया कि उसे वृद्धावस्था पेंशन का लाभ मिलता है, पर पिछले नौ महीने से उसे पेंशन की एक भी किस्त नहीं मिली. यूनियन बैंक में उनका एकमात्र खाता है. इसके अलावे उसने कभी भी किसी बैंक में खाता नहीं खुलवाया. जांच में पता चला कि उसके खाते में पांच जून, तीन जुलाई, सात अगस्त, दो सितंबर व नौ अक्तूबर को क्रमश: एक-एक हजार रुपये की राशि भेजी गयी है, यह राशि हर बार किसी ने निकाल ली. पूर्व में जांच के बाद उसे प्रखंड कर्मी ने भी बताया कि अक्तूबर 2025 तक की पेंशन की एकमुश्त राशि नौ हजार रुपये उसके फिनो बैंक खाता (20357475480) में भेजी गयी है. जबकि सोमरी देवी ने ऐसा कोई खाता खुलवाया ही नहीं है. आशंका है कि उसके नाम से जारी एटीएम कार्ड का संचालन कोई और कर रहा है. सोमरी देवी ने प्रखंड प्रशासन से पूरे मामले की जांच कर बकाया पेंशन दिलाने की मांग की है. गौरतलब हो कि यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी हुटाप पंचायत में फिनो बैंक का संचालन करनेवाले दलाल ने एक महिला की मंइयां सम्मान योजना की राशि निकाली ली थी. प्रभात खबर के हस्तक्षेप के बाद महिला को पैसा लौटाया था. बैंक का नाम खराब करनेवाले दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी : इस संबंध में फिनो बैंक के एरिया अफसर ने कहा कि अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. बैंक का नाम खराब करनेवाले दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. पूरे मामले की जांच करा दोषियों पर होगी कार्रवाई : बीडीओ चंदन प्रसाद ने कहा कि पूरे मामले की गहनता से जांच करायी जायेगी. दोषी लोगों पर कार्रवाई कर उसे पेंशन की राशि दिलाने का कार्य किया जायेगा. इसमें संलिप्त दोषियों पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel