लातेहार ़ जिले में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के दौरान टेंट हाउस संचालकों द्वारा किये गये कार्यों के बिल भुगतान में भारी कटौती को लेकर आक्रोश व्याप्त है. गुरुवार को जिले के कई टेंट हाउस मालिक उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता से मिलकर इस मुद्दे पर अपनी शिकायत दर्ज करायी. शिकायत करने वालों में मनोज टेंट हाउस के मालिक मनराज प्रजापति, पूनम टेंट हाउस, काव्या टेंट हाउस, मां काली टेंट हाउस, लवली टेंट हाउस और नूतन टेंट हाउस सहित कई अन्य टेंट हाउस के प्रतिनिधि शामिल थे. उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 के विधानसभा चुनाव में संबंधित प्रखंड के बीडीओ के निर्देश पर जेनरेटर, पानी टैंकर, साफ-सफाई, टेंट, मोटर, नल आदि की मरम्मत और व्यवस्था पूरी निष्ठा से की गयी थी. संचालकों ने कहा कि प्रारंभ में बीडीओ ने बताया था कि भुगतान की जिम्मेदारी जिला स्तर पर होगी. इसी के अनुसार सभी ने अपने बिल और आवश्यक कागजात जिला मुख्यालय में जमा किये थे. लेकिन जब वे भुगतान की जानकारी लेने पहुंचे तो पता चला कि बिल राशि में करीब 75 प्रतिशत तक की कटौती की जा रही है. टेंट हाउस संचालकों का कहना है कि जिला से मिलने वाली राशि उस खर्च से भी कम है, जो उन्होंने चुनाव कार्यों में वास्तविक रूप से किया था. इस प्रकार की भारी कटौती से वे आर्थिक संकट में आ गये हैं. उन्होंने उपायुक्त से मामले की निष्पक्ष जांच कर वास्तविक व्यय के आधार पर उचित भुगतान सुनिश्चित करने की मांग की. मौके पर सोनू टेंट हाउस, राजकुमार टेंट हाउस, काजल टेंट हाउस, नितेश टेंट हाउस, अनु टेंट हाउस और सुकन टेंट हाउस के मालिक भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

