17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षकों को कुष्ठ रोग खोज अभियान का प्रशिक्षण दिया

शिक्षकों को कुष्ठ रोग खोज अभियान का प्रशिक्षण दिया

चंदवा़ स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर स्थित सभागार में मंगलवार को शिक्षकों को कुष्ठ रोग खोज अभियान के तहत प्रशिक्षण दिया गया. यह प्रशिक्षण राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड के निर्देश पर आयोजित था. कार्यक्रम में मौजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नीलिमा ने बताया कि कुष्ठ रोग खोज अभियान एक अत्यंत महत्वपूर्ण स्वास्थ्य कार्यक्रम है. जिसका मुख्य उद्देश्य कुष्ठ रोग के नये मामलों की पहचान कर समय पर उनका उपचार सुनिश्चित करवाना है. बीपीएम अमित कुमार व प्रभु कुमार ने बताया कि शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों से कुष्ठ रोग के उन्मूलन की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. शिक्षकों को बताया कि यदि किसी व्यक्ति की त्वचा पर दाग पड़ने लगे, सुन्नपन महसूस हो, वस्तु उठाने या पकड़ने में कमजोरी आये, कमीज का बटन लगाने में कठिनाई हो, हाथ-पैर में झुनझुनी हो, उंगलियां मुड़ने लगें या चलते समय चप्पल पैरों से निकल जाये तो इन लक्षणों को अनदेखा ना करें. ऐसे किसी व्यक्ति को तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजें, ताकि ससमय उसका समुचित उपचार किया जा सके. कार्यक्रम में मो अब्दुल, बीटीटी डी तिवारी समेत प्रखंड के विभिन्न विद्यालय के शिक्षक व अस्पताल कर्मी मौजूद थे. सीआइ समेत आठ राजस्व उपनिरीक्षक व निम्न वर्गीय लिपिक का तबादला

चंदवा़ उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की पहल पर कार्य के महत्व को देखते हुए करीब तीन वर्ष से अधिक समय से एक ही अंचल कार्यालय में पदस्थापित राजस्व उप निरीक्षक व लिपिकों का स्थानांतरण किया गया है. मंगलवार को इससे संबंधित आदेश निकाला गया है. चंदवा अंचल से आठ राजस्व उप निरीक्षक व एक निम्न वर्गीय लिपिक का तबादला अन्यत्र कर दिया गया है. इनमें अंचल निरीक्षक सह राजस्व उप निरीक्षक महेश सिंह का बरवाडीह, तनवीर आलम का बरवाडीह, जनेश्वर राम बालूमाथ, अमित प्रदीप तिर्की लातेहार, मुनेश्वर गंझू मनिका, राजेंद्र कुजूर बारियातू, प्रेम एक्का महुआडांड़, गुलाम साबिर महुआड़ाड़ व निम्न वर्गीय लिपिक अनिल उरांव का स्थानांतरण बारियातू अंचल में कर दिया गया है. स्थानांतरित सभी कर्मियों को एक सप्ताह के भीतर नव पदस्थापना कार्यालय में योगदान करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel