14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फिलो ऐप के माध्यम से घर बैठे नि:शुल्क अध्ययन कर रहे जिले के विद्यार्थी

फिलो ऐप के माध्यम से घर बैठे नि:शुल्क अध्ययन कर रहे जिले के विद्यार्थी

लातेहार ़ जिला प्रशासन की पहल पर जिले के सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थी फिलो ऐप के माध्यम से घर बैठे नि:शुल्क अध्ययन कर रहे हैं. यह पहल जिले में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक अवसर प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है. संपूर्ण शिक्षा कवच कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यार्थियों को यह सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. जिसके तहत सप्ताह में सात दिन व्यक्तिगत शिक्षकों से किसी भी विषय की पढ़ाई कर सकते हैं. फिलो ऐप के माध्यम से विद्यार्थी अंग्रेज़ी, गणित, भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान, वाणिज्य और कला जैसे विषयों की पढ़ाई कर सकते हैं. यह ऐप विद्यार्थियों को न केवल परीक्षा की तैयारी में मदद करता है, बल्कि उनकी विषयगत समझ को भी मजबूत बनाता है. सभी विद्यार्थियों को झारखंड अकादमी काउंसिल और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारी करायी जाती है. इसके साथ ही आवश्यक शैक्षणिक सामग्री जैसे क्लास नोट्स, महत्वपूर्ण प्रश्न और पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों पर आधारित हैंड आउट्स भी प्रदान किये जाते हैं. जेईई एवं नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए गुरुकुल कार्यक्रम के अंतर्गत आवश्यक कोचिंग की सुविधा भी जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध करायी गयी है. कोटा और दिल्ली के प्रतिष्ठित संस्थानों के शिक्षक लातेहार में बच्चों को पढ़ा रहे हैं. सदर प्रखंड के सरकारी उच्च विद्यालय पांडेयपुरा की 11 वीं की छात्रा शीतल कुमारी ने बताया कि फिलो ऐप सबसे अच्छा ई-लर्निंग ऐप है. जिला सीएम एसओइ 12 वी की छात्रा गीतांजलि गुप्ता ने कहा फिलो ऐप से भौतिकी और गणित पढ़ना काफी आसान हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel