13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समाज को संगठित रहकर अपनी समस्याओं के समाधान के लिए एकजुट होकर प्रयास करने होंगे : दीपक राज

समाज को संगठित रहकर अपनी समस्याओं के समाधान के लिए एकजुट होकर प्रयास करने होंगे : दीपक राज

बरवाडीह. प्रखंड मुख्यालय के अहिरपुरवा स्थित सामुदायिक भवन परिसर में रविवार को प्रजापति कुम्हार संघ की बैठक संघ के अध्यक्ष दीपक राज की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आये समाज के लोगों ने भाग लिया और क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं जैसे पेयजल, सड़क और बिजली की स्थिति पर चर्चा की. अध्यक्ष श्री राज ने इस मामले को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों से दूरभाष पर संपर्क कर त्वरित समाधान का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि समाज को संगठित रहकर अपनी समस्याओं के समाधान के लिए एकजुट प्रयास करने होंगे. बैठक में समाज को सशक्त बनाने और कुम्हार समुदाय के पारंपरिक पेशे को आगे बढ़ाने पर भी विचार किया गया. जितेंद्र प्रजापति, महेंद्र प्रजापति और सुदामा प्रजापति ने सुझाव दिया कि आज भी मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कारीगरों के लिए इलेक्ट्रिक चाक की व्यवस्था जरूरी है. मौके पर नंदकिशोर प्रजापति, भोला प्रजापति, पवन प्रजापति, कतरू प्रजापति, दिलेश प्रजापति, बालचंद प्रजापति, बृजेश प्रजापति, संजय प्रजापति व द्वारिका प्रजापति समेत समाज के कई लोग उपस्थित थे. अतिक्रमण किये जमीन का सीमांकन कर अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग

मनिका. प्रखंड मुख्यालय के सामुदायिक भवन में रविवार को भूमि अतिक्रमण संघर्ष समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सुरेंद्र पासवान ने की. मौके पर श्री पासवान ने कहा कि प्रखंड के खाता संख्या 376 रकबा 20 एकड़ 83 डिसमिल जमीन ग्रामीण विकास विभाग के नाम से दर्ज है. जिसमें प्रखंड कार्यालय, पशुपालन विभाग, बिजली विभाग व आपूर्ति विभाग समेत विभिन्न कार्यालय बने हैं. लेकिन शेष बचे जमीन पर कई भूमि माफियाओं ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया है. उन्होंने कहा कि भूमि माफियाओं से अतिक्रमण किये जमीन का सीमांकन कर अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग को लेकर बैठक की गयी. उन्होंने कहा कि इसे लेकर जिले के वरीय पदाधिकारियों से मुलाकात की जायेगी. मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य महेश सिंह, लव कुमार दुबे, ग्राम प्रधान रजत कुमार, बल्ली यादव, मुनेश्वर यादव, सांसद प्रतिनिधि कौशल किशोर प्रसाद, छोटू राजा, राजेश कुमार उर्फ राजू, बबलू प्रसाद, मिथिलेश पासवान, दिनेश प्रसाद राय, केशव कुमार यादव व मोहन राम समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel