बारियातू़ प्रखंड के शिबला पंचायत अंतर्गत चपरी गांव में शिव गुरु कार्य को गति देने के उद्देश्य से रविवार को एक संगोष्ठी आयोजित की गयी. इसमें काफी संख्या में शिव गुरु शिष्यों ने हिस्सा लिया. शिवगुरु भाई त्रिपु प्रजापति, उदय, गणेश सिंह, सरयू पांडेय, उपेंद्र पांडेय व द्वारिका ठाकुर ने तमाम गुरु भाई-बहन को गुरु के बताये मार्ग पर चलने, समाज में एकता व सद्भाव बनाये रखने व मानवता की सेवा को जीवन का प्रमुख लक्ष्य बनाने की बात कही. साथ ही शिव गुरु कार्य काे और गति देने का आह्वान किया. कार्यक्रम का समापन गुरु वंदना व प्रसाद वितरण के साथ किया गया. कार्यक्रम में चतरा, बालूमाथ समेत चपरी, मकरा, भाटचतरा, बेसरा, टोंटी-हेसला, राजगुरू, पचफेड़ा, कुशमाहा समेत अन्य स्थान से श्रद्धालु जुटे थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में चंद्रिका, अरुण विश्वास, आरती विश्वास, सरिता देवी, महाबीर मिस्त्री, ललिता देवी समेत अन्य ने अहम भूमिका निभायी. बालूमाथ निवासी औरंगजेब के घर चंदवा पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
चंदवा़ माननीय न्यायालय के आदेश व एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर चंदवा पुलिस की टीम ने रविवार को चंदवा थाना कांड संख्या 118/24 के प्राथमिक अभियुक्त औरंगजेब खान पिता शमशुल खान (ग्राम धाधू, बालूमाथ) के बालूमाथ स्थित घर में आम इश्तेहार चिपकाया है. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि उक्त कांड में औरंगजेब खान के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता के विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज है. मामले में औरंगजेब खान दुर्घटनाकारित वाहन जेएच 01एफडी-4654 का अभियुक्त सह चालक होने का प्राथमिक अभियुक्त है. वह पिछले एक वर्ष से फरार चल रहा है. इश्तेहार तामील करने के दौरान चंदवा थाना के पुअनि भावेश यादव व पुलिस जवान शामिल थे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है