लातेहार. आस्था का महान पर्व छठ को ले कर 26 अक्तूबर से जिला मुख्यालय में वाहनों के परिचालन का रूट डायवर्ट किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए श्री सूर्यनारायण पूजा समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि चार दिवसीय छठ पूजा के दूसरे दिन खरना के अलावा अस्ताचलगामी सूर्य व उदयीमान सूर्य को अर्घ देने की तिथि को शहर के रेलवे स्टेशन रोड में चलने वाघे वाहनों के लिए रूट परिवर्तित किया गया है. उन्होंने बताया कि अपराह्न दो बजे से रेलवे स्टेशन से आने वाले और शहर से रेलवे स्टेशन जाने वाले तीन व चार पहिया तथा बड़े वाहनों का परिचालन राजहार-गांधी कॉलेज-माको मोड़ से होकर होगा. उन्होंने कहा कि शहर का मुख्य छठ घाट रेलवे स्टेशन रोड में चटनाही स्थित औरंगा नदी में है और इस छठ घाट में श्रद्धालुओं की अप्रत्याशित भीड़ होती है, इसे देखते हुए पूर्व के वर्षों की तरह इस वर्ष भी प्रशासन ने यह निर्णय लिया है़ श्री सिंह ने समिति को सहयोग करने की अपील नगर वासियों से की है. पतंजलि योग समिति ने बांटी आम की लकड़ी, लागत मूल्य पर दिया दूध
बालूमाथ़ छठ महापर्व को लेकर थाना चौक के समीप पतंजलि योग समिति की पहल पर छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं के बीच नि:शुल्क आम की लकड़ी का वितरण किया गया. योग समिति के सदस्य शशिभूषण गुप्ता ने बताया कि पूजा कर रहे लोगों को आम की लकड़ी खोजने में काफी परेशानी होती है. पतंजलि योग समिति नि:शुल्क उपलब्ध करा रही है. मौके पर सुरेंद्र गुप्ता, अखिलेश भोक्ता, बबलू चौरसिया, पंकज सिन्हा, अजीत ओझा, किशोर गुप्ता, दिलीप कुमार, गोलू कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे. वहीं, रौनियार विकास समिति व हिेंद भारती स्वयं सेवी संस्था की पहल पर रविवार को उचित मूल्य पर दूध की बिक्री की गयी. मौके पर अध्यक्ष रवि सिंह, बमभोला गुप्ता, पूरनमल लाल मिथिलेश सिंह, सुजीत गुप्ता, चंदन गुप्ता, श्यामबिहारी गुप्ता, पंकज सिन्हा, संजीव गुप्ता, मिथिलेश, मोहन गुप्ता, बिपिन बिहारी गुप्ता, उमेश गुप्ता समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

